अपडेटेड 11 January 2026 at 07:37 IST

Amit Shah केरल में निकाय चुनाव विजेताओं से करेंगे मुलाकात, जानें दक्षिण BJP के लिए क्यों है अहम?

BJP Mission South: अमित शाह केरल के दौरे पर हैं। वो तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा करने के साथ अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अमित शाह निकाय चुनाव में जीते उम्मीदवारों से बातचीत करेंगे। जानें साउथ बीजेपी के लिए अहम क्यों है?

Follow :  
×

Share


अमित शाह | Image: ANI

Amit Shah News: बीजेपी ने चुनावी राज्यों के दौरों को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में अमित शाह आज (11 जनवरी, रविवार) केरल जा रहे हैं। जहां वो केरल निकाय चुनाव में जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवारों से बात करेंगे। बीजेपी के लिए दक्षिण के राज्य काफी अहम है। क्योंकि केरल और तमिलनाडु दोनों राज्यों में अप्रैल तक चुनाव होने की खबरें हैं। इसलिए साउथ पर बीजेपी का पूरा फोकस है।

वहीं, तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के दौरान AIADMK (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) से टूटा गठबंधन फिर से जोड़ने पर तमिलनाडु में बीजेपी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से होगी शुरुआत

अमित शाह रविवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा करने के साथ अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। जिसके बाद उदय पैलेस कन्वेंशन सेंटर में केरल में नव निर्वाचित स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के साथ बात करेंगे। बता दें इसके बाद तीसरे कार्यक्रम में अमित शाह एक कॉन्क्लेव का हिस्सा बनेंगे। 

नितिन नबीन भी तमिलनाडु दौरे पर

बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन भी दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी चुनाव को लेकर अभी से तैयारी पर है। तमिलनाडु में नितिन नबीन ने प्रोफेशनल्स कनेक्ट मीट में अपने संबोधन में कहा कि, मोदी सरकार का एकमात्र लक्ष्य राष्ट्र का विकास करना है। कोयंबटूर में आयोजित प्रोफेशनल्स कनेक्ट मीट में अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि, 'तमिलनाडु के सूक्ष्‍म, लघु और मध्यम उद्यमों-MSME ने डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार दिया है।' 

मोदी को तमिल भाषा और संस्कृति से प्रेम- नितिन नबीन

BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिल भाषा और संस्कृति से प्रेम है और वे तमिलनाडु के विकास के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में कई परियोजनाएं शुरू की हैं।

यह भी पढ़ें: विमान हादसे में सिंगर Yeison Jimenez समेत 6 लोगों की मौत, राख हुआ विमान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 07:37 IST