अपडेटेड 11 January 2026 at 07:24 IST

Plane Crash Video : विमान हादसे में सिंगर Yeison Jimenez समेत 6 लोगों की मौत, जलकर राख हुआ विमान

कोलंबिया के मशहूर गायक येसन जिमेनेज और उनके साथ पांच अन्य लोगों की शनिवार को विमान हादसे में मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, येसन बोयाका में अपना प्रोग्राम करके मेडेलिन की ओर जा रहे थे।

colombian-singer-yeison-jimenez-among-six-killed-in-boyaca-plane-crash-viral-video-on-social-media
Boyaca Plane Crash | Image: Social Media

कोलंबिया के मशहूर गायक येसन जिमेनेज (Yeison Jimenez) की एक विमान हादसे में मौत हो गई। शनिवार को हुए इस हादसे में येसन जिमेनेज समेत 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। वे एक छोटे विमान से सफर कर रहे थे, जो कोलंबिया के बोयाका इलाके के पैपा में उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Uploaded image

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, येसन बोयाका में अपना प्रोग्राम करके मेडेलिन की ओर जा रहे थे। वहां रविवार रात को मरिनिला में उनका अगला शो था। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया, "आज दोपहर करीब 3 बजे स्थानीय समयानुसार जुआन जोस रोंडोन एयरपोर्ट के पास, पैपा और डुइटामा के बीच एक विमान क्रैश हो गया। रेस्क्यू टीम और पुलिस पहुंची तो पता चला कि प्लेन में सवार 6 लोग मर चुके थे। इनमें पॉपुलर म्यूजिक स्टार येसन जिमेनेज भी शामिल थे।" 

खबरों के मुताबिक, प्लेन टेकऑफ के बाद ऊंचाई पर चढ़ने में नाकाम रहा और रनवे के अंत में ही गिर गया। क्रैश से ठीक पहले रनवे पर प्लेन टैक्सी करता हुआ एक वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि हादसे के बाद लगी आग ने विमान को पूरी तरह तबाह कर दिया।

येसन जिमेनेज कौन थे?

कोलंबिया के Caldas इलाके के Manzanares में 26 जुलाई 1991 को जन्मे येसन रीजनल म्यूजिक के बड़े स्टार बने। उनकी जिंदगी छोटी थी, लेकिन करियर में उन्होंने कमाल कर दिखाया। बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था। किशोरावस्था में ही उन्होंने गाने लिखना शुरू कर दिए।

Advertisement

म्यूजिक इंडस्ट्री में ब्रेक आने से पहले वे थोक बाजार में काम करते थे और खुद-ब-खुद संगीत की दुनिया में कोशिश करते रहे। 2013 में उनका पहला एल्बम "कॉन एल कोराजॉन - वॉल्यूम 1" (Con el Corazon - Volumen 1) रिलीज हुआ, जिसने उन्हें पॉपुलर म्यूजिक का चेहरा बना दिया। उनके गाने ज्यादातर पर्सनल लाइफ से लिए गए थे जैसे प्यार, दिल टूटना और रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में।

उनका सुपरहिट गाना "अवेंतुरेरो" (Aventurero) यूट्यूब पर 35 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। म्यूजिक के अलावा, येसन टीवी में भी आए। वे म्यूजिक कॉम्पिटिशन शोज में जज बने।

यह भी पढ़ें: Plane Crash: उड़ान भरने के कुछ देर बाद क्रैश हुआ प्लेन, लीबिया के सैन्य प्रमुख की मौत, तुर्किये में हुआ बड़ा हादसा
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 07:11 IST