अपडेटेड 29 July 2025 at 13:55 IST
'अखिलेश बैठ जाओ यार... पाकिस्तान से बात होती है क्या?', अखिलेश यादव ने टोका तो भड़के अमित शाह, कहा- आतंकियों का धर्म देखकर परेशान हो रहे हैं...
ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखी नोक-झोक देखने को मिली।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर स्पीच दे रहे हैं। सदन में अमित शाह के संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखी नोक-झोक भी देखने को मिला। अमित शाह ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि आप आतंकियों का धर्म देखकर परेशान हो रहे हैं।
अमित शाह सदन में कह रहे थे, "आज मैं सदन को बताते हुए बहुत खुश हूं कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर करके जिन्होंने आतंकवादियों को भेजा था उनके आकाओं को जमीन में मिलाने का काम किया था, सेना और सीआरपीएफ ने वो आतंकवादियों को भी समाप्त कर दिया।" केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शब्द पूरे भी नहीं हुए कि सपा प्रमुख ने बीच में कहा कि आतंकियों के आका तो पाकिस्तान में हैं। इसपर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुस्से में कहा कि आप पाकिस्तान से बात करते हैं क्या!
आतंकियों का धर्म देखकर परेशान हो रहे: अमित शाह
यह सुनते ही सदन में हो हल्ला होने लगा। इसपर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "बैठ जाइए अखिलेश जी, मेरा जवाब सुनिए। आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइये। आप आतंकियों का धर्म देखकर परेशान हो रहे हैं। ये देश की सुरक्षा का सवाल है, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।"
हम चुपचाप बैठकर डोजियर नहीं भेजेंगे...: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "वे कल पूछ रहे थे कि पहलगाम के दोषी कहां गए... आपके कार्यकाल के दौरान जो छिपे गए थे, उन्हें आज चुन-चुन कर मारा जा रहा है... हमारी सेना ने कम से कम 100 लोगों को मार गिराया है... 7 मई को, हमारा काम 1.26 बजे पूरा हो गया... यह मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है; हम चुपचाप बैठकर डोजियर नहीं भेजेंगे... 9 मई को, पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया... 8 हवाई ठिकानों पर हमला इतना सटीक था कि इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को हिला दिया..."
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी - मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता। मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 13:45 IST