अपडेटेड 4 April 2025 at 10:48 IST

संसद से वक्फ बिल पास, क्या अगला टारगेट भी फिक्स? अमित शाह ने संसद में ऐसा क्या बोल दिया, लोगों के बीच तेजी से चर्चा

सोशल मीडिया यूजर्स ने अमित शाह का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री सदन में धर्मांतरण के मुद्दे पर बोल रहे थे और कांग्रेस को जवाब दे रहे थे।

Follow :  
×

Share


Home Minister Amit Shah | Image: Sansad TV

Amit Shah: संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो चुका है, लेकिन पिछले दो दिनों में घटे घटनाक्रम के बीच नई सुगबुगाहट भी शुरू हो चुकी है। चर्चा चल रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब देश में धर्मांतरण विरोधी कानून ला सकती है। गृह मंत्री के बयान के बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ा है। हालांकि अभी ये महज चर्चा है, केंद्र की सरकार ने इस दिशा में कोई आधिकारिक तौर पर कदम नहीं उठाए हैं।

तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने अमित शाह का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री सदन में धर्मांतरण के मुद्दे पर बोल रहे थे और कांग्रेस को जवाब दे रहे थे। शाह के इस बयान के मायने सोशल मीडिया यूजर्स इस तरह निकाल रहे हैं कि सरकार का अगला कानून अवैध धर्मांतरण होगा।

सोशल मीडिया यूजर्स क्या बोले?

अमित शाह ने क्या बयान दिया?

अमित शाह लोकसभा में दो अप्रैल को वक्फ विधेयक पर बोल रहे थे। शाह ने इस दौरान धर्म परिवर्तन को लेकर भी बयान दिया था। कांग्रेस के सदस्यों को अमित शाह जवाब दे रहे थे और उसी बीच गृह मंत्री ने कहा कि 'मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी की सरकारें धर्मांतरण विरोधी कानून लाती हैं। सबको अपने धर्म का अनुसरण करने का अधिकार है, शौक से करें, लेकिन लोभ, लालच और डर से धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता है। किसी गरीब के पास खाना नहीं है तो क्या खाना देकर धर्म परिवर्तन करा दोगे। कोई कम पढ़ा लिखा व्यक्ति है, उसका भी धर्म परिवर्तन करा देंगे, ऐसा नहीं होगा।'

यह भी पढे़ं: दोनों सदनों में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, कानून बनने से अब बस एक कदम दूर

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 10:48 IST