अपडेटेड 27 January 2024 at 13:05 IST
अमित शाह के घर पर बड़ी हलचल; नीतीश के NDA में वापसी की अटकलों के बीच मिलने पहुंचे नड्डा और पासवान
बिहार के नेता चिराग पासवान अमित शाह के घर पर पहुंचे हैं। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह के घर पहुंचे हुए हैं।
Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है। पटना में बड़े-बड़े नेताओं के दरवाजों पर लोगों की भीड़ है तो दिल्ली में भी बिहार की मौजूदा स्थिति को लेकर बड़ी हलचल देखी जा रही है। अभी ये हलचल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर देखी गई है। बिहार के नेता चिराग पासवान अमित शाह के घर पर पहुंचे हैं। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह के घर पहुंचे हुए हैं।
चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष हैं और बिहार में बीजेपी के साथ उनका गठबंधन है। फिलहाल बिहार में बदलने राजनीतिक परिदृश्य के बीच चिराग पासवान दिल्ली आए हैं और अमित शाह के घर पहुंचे हुए हैं।
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, 'हम सब यह जानना चाह रहे हैं कि बिहार में का बा? थोड़ी देर में सब पता चल जाएगा।'
अमित शाह के घर 3 दिन से नेताओं का जमावड़ा
बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह के घर पिछले 3 दिन से नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। गुरुवार को पटना से बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अन्य नेता अमित शाह से मिलने आए थे। इसके अलावा और भी कई नेता शाह से मिलने पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि बिहार के नेताओं के साथ अमित शाह ने राज्य की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की थी और नीतीश कुमार को लेकर भी बातचीत हुई थी।
पटना में भी बड़ी हलचल
पटना में भी लगातार बैठकें हो रही हैं। दिल्ली से बिहार बीडेपी के प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंच चुके हैं। तावड़े ने कहा कि बिहार की बैठक है, जिसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सांसद आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
इसके हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के साथ भी बीजेपी के नेता तालमेल बनाए हुए हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी फिलहाल हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: नीतीश थामेंगे BJP का हाथ तो क्या करेंगे लालू के लाल?
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 27 January 2024 at 12:22 IST