अपडेटेड 21 April 2025 at 12:42 IST
सपाइयों की भीड़ में फंसे अखिलेश यादव, भयंकर हुई धक्कामुक्की; अपने ही कार्यकर्ताओं के व्यवहार के बाद नेता मांग रहे NSG सुरक्षा
सपा नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने राहुल गांधी से अपील की कि वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते अखिलेश यादव के लिए एनएसजी सुरक्षा की पैरवी करें।
Akhilesh Yadav: इन दिनों अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर सवाल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश की सुरक्षा की चिंता पार्टी को भी सता रही है। कुछ नेता केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख रहे हैं। इसी बीच अखिलेश यादव का एक वीडियो चर्चा में आया है, जहां वो अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ में फंसे दिखे। इस वीडियो को भी आधार बनाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के लिए एनएसजी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
सपा नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने राहुल गांधी से अपील की कि वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते अखिलेश यादव के लिए एनएसजी सुरक्षा की पैरवी करें। दिलचस्प ये है कि वीडियो में अखिलेश यादव अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच थे। उनके साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही धक्कामुक्की कर रहे थे। जैसे तैसे करके अखिलेश यादव अपनी गाड़ी तक पहुंच सके थे और वीडियो में देखा गया कि कार्यकर्ताओं से मिले बगैर ही खिड़की खोलने ही अखिलेश तुरंत अंदर बैठ गए।
अखिलेश यादव का VIDEO देखिए
आईपी सिंह की तरफ से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत से लोग अखिलेश यादव के स्वागत के लिए खड़े थे। कोई गुलदस्ता तो कोई फूल माला लेकर आया हुआ था। स्वागत के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में होड़ मच गई और वो सब अखिलेश की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे। सपाइयों की भीड़ में अखिलेश यादव का हाल ऐसा हो गया कि धक्का के सहारे वो इधर उधर हो रहे थे। यहां किसी तरह अखिलेश यादव खुद को संभाल रहे थे और कार के नजदीक जाते ही खिड़की खोलकर बैठने में देर नहीं की।
सपा नेता बता रहे अखिलेश की जान को खतरा
आईपी सिंह ने 'X' पर वीडियो शेयर करने के साथ लिखा- 'एक ओर जहां बीजेपी के छोटे-छोटे नेताओं को भी अभूतपूर्व सुरक्षा दी जा रही है, तब विपक्षी नेताओं की सुरक्षा में कटौती एक गहरी साजिश प्रतीत होती है। ये उनके जीवन तक के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। कृपया इस वीडियो पर ध्यान दें...क्या बीजेपी के किसी भी नेता के प्रति इस कदर दीवानगी का आलम है? क्या किसी की लोकप्रियता ऐसी है? अगर देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक अपनी गाड़ी तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है तो उसका जिम्मेदार कौन है?'
गोंडा के सपा नेता ने लिखी चिट्ठी
इसके पहले गोंडा के एक सपा नेता ने अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को को चिट्ठी लिखी। सपा नेता ने मांग की कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को Z+ श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। फिलहाल आईपी सिंह यहां अखिलेश की सुरक्षा की बहाली की मांग करते हुए राहुल गांधी से भी बात उठाने की अपील कर रहे हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 12:28 IST