अपडेटेड 22 December 2025 at 14:54 IST
'दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई यहां तक...', अखिलेश यादव ने CM योगी के 'दो नमूनों' वाले बयान पर किया पलटवार, किस पर साधा निशाना?
UP News: यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा था। उनके बयान पर अब अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। जानिए सपा नेता ने क्या कहा...
Akhilesh Yadav on CM Yogi Adityanath statement: यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के 'दो नमूनों' वाले बयान पर सियासी हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री के बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से भी पलटवार किया गया है। अब अखिलेश ने अपने पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार और यूपी सरकार के रिश्तों पर तंज करने की कोशिश की है।
दरअसल, यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा हुआ। इसके बाद सीएम योगी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। इस दौरान वे अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहते नजर आए, "देश के अंदर दो नमूने हैं। एक दिल्ली और एक लखनऊ में बैठते हैं।" उनके इसी बयान पर अब अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।
अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने X पर एक पोस्ट में सीएम योगी का बयान साझा करते हुए लिखा, "आत्म-स्वीकृति! किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लांघें।"
उन्होंने आगे कहा कि भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा।
अखिलेश यादव ने इसके जरिए इशारों-इशारों में केंद्र और यूपी सरकार के रिश्तों पर तंज कसने की कोशिश की है। वो कहना चाहते हैं कि बीजेपी में सब ठीक नहीं चल रहा है।
क्या कहा था सीएम योगी ने?
इससे पहले सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में कहा था कि देश के अंदर दो नमूने हैं। एक दिल्ली और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब देश में कोई चर्चा होती है, तो तुरंत वो देश छोड़कर भाग जाते हैं। मुझे लगता है कि आपके 'बबुआ' के साथ भी यही हो रहा है। वह भी देश से फिर जाएंगे इंग्लैंड के सैर-सपाटे पर और आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।"
'समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी...'
सीएम योगी ने ये भी साफ किया कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश के अंदर कोई मौत नहीं हुई है। दूसरा इस मामले में NDPC एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश की सरकार इस मामले को कोर्ट में जीती है। उत्तर प्रदेश में जो इसके सबसे बड़े होलसेलर हैं, उसको सबसे पहले एसटीएफ ने पकड़ा था, उसको 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी अपराधी छूट नहीं पाएगा। चिंता मत करिए, समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी रहेगी। उस समय फिर चिल्लाना मत।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 14:49 IST