अपडेटेड 22 December 2025 at 14:04 IST

बेटे निशांत की सियासत में एंट्री की अटकलों के बीच दिल्ली में CM नीतीश की PM मोदी-अमित शाह से हुई मुलाकात, मंत्री ने बताया क्या हुई चर्चा

सोमवार को CM नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

Follow : Google News Icon  
CM Nitish met Amit Shah in Delhi
दिल्ली में CM नीतीश की अमित शाह से मुलाकात | Image: ANI

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। 10वीं बार सीएम बनने के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा दौरा है। सोमवार को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि, इस मुलाकात पर फिलहाल कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

सोमवार को CM नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। बैठक खत्म होने के बाद तीनों नेता एक साथ प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले।

अमित शाह के साथ मुलाकात पर क्या बोले अशोक चौधरी?

गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात खत्म हो गई है। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई। नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "सरकार बनने के बाद शिष्टाचार मुलाकात हुई। सात निश्चय योजना 3.0 और बिहार को भारत सरकार कैसे मदद कर सकती है इसपर विचार विमर्श हुआ। "

शपथ ग्रहण के बाद नीतीश का पहला दिल्ली दौरा

बिहार विधानसभा चुनाव में NDS की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार का पहला दिल्ली दौरा है। चुनाव के बाद गठित नई सरकार में यह उनकी पहली उच्चस्तरीय केंद्रीय नेतृत्व से बैठक मानी जा रही है। वहीं, हिजाब विवाद के बाद CM नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं। ऐसे में इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार भी होना है, ऐसे में चर्चा है कि मुलाकात के दौरान मंत्रीमंडल को लेकर भी बातचीत हो सकती है।

Advertisement

निशांत की सियासत में एंट्री की अटकलें तेज

राजनीतिक हलकों में नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर भी अटकलें तेज हैं। हाल ही में जद(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा था कि पार्टी में निशांत कुमार का स्वागत है और वे जल्द कोई फैसला लेंगे। नीतीश के दिल्ली दौरे के दौरान जिस मुद्दे पर चर्चा की सबसे ज्यादा अटकलें लगाई जा रही हैं, वह है उनके इकलौते बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली मुलाकात में कैबिनेट विस्तार, पार्टी की भविष्य की रणनीति और उत्तराधिकार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
 

यह भी पढ़ें: देश में दो नमूने, एक दिल्ली और दूसरा लखनऊ में बैठते हैं- CM योगी

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 14:04 IST