अपडेटेड 26 March 2025 at 21:07 IST

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, सांसद रामजी लाल के समर्थन में बोले- मेवाड़ नरेश की वीरता पर सवाल नहीं लेकिन...

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखी गई पोस्ट में कहा,'समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है।'

Follow :  
×

Share


राणा सांगा विवाद पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, सांसद रामजी लाल के समर्थन में बोले- मेवाड़ नरेश की वीरता पर सवाल नहीं लेकिन... | Image: Facebook

Akhilesh Yadav on Rana Sanga Row: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के मेवाड के राजा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान से पूरे देश में सियासी घमासान मच गया है। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अब इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने सांसद के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को डिफेंड करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर रही है। हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या अन्य किसी समाज का अपमान करना नहीं है। वहीं अपने राज्यसभा सांसद को लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।


अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखी गई पोस्ट में कहा,'समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हम कमज़ोर से कमज़ोर हर एक व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहते है। हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं हो सकता। समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही।'
सपा सुप्रीमो ने आगे कहा, 'भाजपा ने इतिहास के कुछ विषयों को सदैव राजनीतिक लाभ उठाने के लिए और देश को धार्मिक-जातिगत आधार पर विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किया है। हमारे सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय लिखे गये इतिहास और एक पक्षीय की गई व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की है। हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है।'


करणी सेना ने किया सपा सांसद के घर हमला

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर दिये गए विवादित बयान को लेकर राजपूत करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के आगरा में स्थित घर पर हमला बोल दिया और सपा सांसद के आवास को करणी सेना के कार्यकर्ताओं के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप सिंह के बाबा राणा सांगा को लेकर सपा सांसद ने विवादित बयान दिया था, सपा सांसद के इस बयान को लेकर पहले तो सियासी बयानबाजियां हो रही थीं लेकिन बुधवार (26 मार्च) करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा वाले घर पर हमला कर दिया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के घर पर पथराव किया और उनके घर की बेरिकेडिंग को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान वहां खड़ी गाड़ियों को भी करणी सेना ने नहीं बख्शा।


सपा सांसद के घर पर हमले से भड़की सपा

रामजी लाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ से समाजवादी पार्टी आग बबूला हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इतिहास और इतिहास के पन्ने चाहे हम हों, चाहे भारतीय जनता पार्टी के लोग हों, हम लोगों को किसी को भी इतिहास के पन्ने नहीं पलटने चाहिए क्योंकि इतिहास में क्या घटना घटी है हम इतिहास की उन किताबों को पढ़ रहे हैं उसकी इंटरप्रिटेशन अपने हिसाब से कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने जब भी इतिहास के पन्ने पलटे हैं तो वह पन्ने पलटे जिससे उन्हें पॉलिटिकल लाभ क्या हो सकता है। राजनीतिक लाभ के साथ नफरत किस से फैल सकती है। कौन राजा था कौन महाराजा था, किसने क्या किया, यह सब इतिहास की बात है। आज हम आगे बढ़ने की बात करें।


यह भी पढ़ेंः रामजी लाल के घर पर हमले से भड़की सपा, अखिलेश बोले- दलित सांसद के घर हमला

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 21:07 IST