अपडेटेड 7 April 2025 at 19:32 IST
'दिल्ली को बर्बाद करने के बाद लुटेरे पंजाब में घुस गए हैं, अपनी हरकतों से बाज आंए नहीं लोग ईंट मारेंगे', सिरसा का AAP पर हमला
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि AAP ने दिल्ली को बर्बाद करने के बाद, दिल्ली के स्कूलों को बर्बाद करने के बाद पंजाब को भी बर्बाद करने का काम शुरू कर दिया है।
Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार की ओर से 'शिक्षा क्रांति' के जरिए टीचर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स खुलवाने के आदेश पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद करने के बाद, दिल्ली के स्कूलों को बर्बाद करने के बाद पंजाब को भी बर्बाद करने का काम शुरू कर दिया है। पहले नशे से बर्बाद किया, फिर क्राइम से बर्बाद किया, फिर कर्ज से बर्बाद किया और अब हमारी जो शिक्षा प्रणाली जो कभी देश की बेस्ट शिक्षा प्रणाली मानी जाती थी अब उसको तबाह करने के लिए, अब वह हमारे टीचर्स को आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया पर वॉलेंटियर बना रहे हैं।
भगत सिंह की आंखों में भी आंसू आ जाते होंगे- सिरसा
सिरसा ने कहा कि उन्होंने तुगलक की फरमान जारी किया है वहां के टीचर्स अपना ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट खोलेंगे उसको लेकर खास निर्देश भी दिए गए हैं कि उनका कोई मंत्री या विधायक स्कूलों में आएगा तो टीचर उसका लाइव टेलीकास्ट करेंगे, वीडियो बनाएंगे। यह जो पंजाब के टीचर बच्चों को शिक्षा देने के लिए थे, वो अब इनके वीडियो बनाएंगे। इन्होंने इसका नाम शिक्षा क्रांति रखा है, भगत सिंह भी रोते होंगे पंजाब की उस धरती पर कि क्रांति तो वह लेकर आए थे, यह शराब बेचने वाले लोग क्रांति का नाम इस्तेमाल करते हैं। मुझे लगता है कि उनकी झूठी क्रांति को देखकर भगत सिंह की आंखों में भी आंसू आ जाते होंगे।
अरविंद केजरीवाल सेल्फ अप्रिशिएसन से बाहर आ नहीं सकते- सिरसा
अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा कि यह लुटेरे पंजाब के अंदर घुस गए हैं और इनको सेल्फ अप्रिशिएसन की इतनी आदत पड़ गई है, अरविंद केजरीवाल को इतना डिप्रेशन हैं, वह सेल्फ अप्रिशिएसन से बाहर आ नहीं सकते। पहले दिल्ली में 60 विधायक तारीफ करने के लिए लगा रखे थे, अब उससे पेट नहीं भरा अब टीचर भी मेरा नाम जपे, मेरे लिए ट्विटर अकाउंट पर खाता बनाएं, फिर हमारी वाहवाही करें, पंजाब के टीचर्स को आईटी विंग का कार्यकर्ता बनने पर आमादा है आम आदमी पार्टी। आम आदमी पार्टी की सरकार जो कर रही है, बहुत शर्मनाक है, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं अगर आम आदमी पार्टी ऐसी घटिया आदतों से बाज नहीं आई तो तो पंजाब के लोग इनको ईंटें मारनी शुरू करेंगे। ये पंजाब में गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं, पंजाब के लोगों को मजबूर ये कर रहे हैं कि वो इनको ईंटें मारकर भगाएं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 19:32 IST