अपडेटेड 30 September 2025 at 17:36 IST
Karur Stampede: 'मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन...', करूर भगदड़ पर एक्टर विजय का पहला रिक्शन; CM से लगाई ये गुहार
करूर भगदड़ को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे एक्टर विजय ने पहली पर चुप्पी तोड़ते हुए हादसे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएम स्टालिन से बड़ी अपील भी की है। विजय ने दावा किया है कि जल्द ही, सारा सच सामने आ जाएगा।
Tamilnadu Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्रि कषगम (TVK) की रैली में हुई भगदड़ की भयावह घटना पर पार्टी प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। भगदड़ में 41 लोगों की मौत के दो दिन बाद एक्टर ने पहली बार सामने आकर घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में कभी भी इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं किया था। इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु सीएम स्टालिन से एक गुहार भी लगाई है।
घटना को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे विजय ने इससे पहले हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। घटना की जांच के साथ-साथ पुलिस का एक्शन भी जारी है। पुलिस ने TVK के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की है। अब एक्टर विजय ने इस कार्रवाई पर भी प्रतिक्रिया दी है।
अपने जीवन में ऐसा दर्द कभी नहीं सहा-विजय
करूर भगदड़ पर TVK प्रमुख और एक्टर विजय ने कहा, "मैंने अपने जीवन में इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना कभी नहीं किया। मैं बहुत दुखी हूं। राजनीति को दरकिनार करते हुए, हम हमेशा पुलिस से सुरक्षित जगह की अनुमति मांगते हैं। लेकिन जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया। मैं जल्द ही पीड़ितों से मिलूंगा। मैं इस क्षति से शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
CM स्टालिन से एक्टर ने की ये अपील
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से बड़ी अपील करते हुए एक्टर ने कहा, "इस घटना को लेकर मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैष मुख्यमंत्री महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूं-कृपया मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाएं। आप मेरे घर या मेरे कार्यालय आकर मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उनके खिलाफ नहीं। जल्द ही, सारा सच सामने आ जाएगा।"
भगदड़ में 41 लोगों की मौत
आपको बता दें कि बीते शनिवार देर शाम करूर में विजय की पार्टी TVK की रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 तक पहुंच गई। मृतकों में 10 बच्चे (5 लड़के और 5 लड़कियां), 17 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। करीब 100 से अधिक लोग भगदड़ में घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआत में इस मामले की जांच करूर के पुलिस उपाधीक्षक सेल्वराज कर रहे थे, लेकिन अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमानंद को उच्च-स्तरीय जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
TVK ने CBI जांच की उठाई मांग
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा, "हम इस दुखद हादसे के कारणों की गहन जांच करेंगे और दोषियों को सजा दी जाएगी।" वहीं TVK ने मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ में याचिका दायर कर भगदड़ की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 September 2025 at 17:36 IST