अपडेटेड 6 June 2024 at 23:16 IST
एयरपोर्ट पर कंगना के साथ बदसलूकी को लेकर आ गया आचार्य प्रमोद का बयान, गृह मंत्रालय से कर दी ये अपील
Delhi News: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ बदसलूकी को लेकर आचार्य प्रमोद का बयान सामने आया है।
Delhi News: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ बदसलूकी को लेकर आचार्य प्रमोद का बयान सामने आया है। आचार्य प्रमोद ने एक्स पर पोस्ट के जरिए गृह मंत्रालय से अपील भी कर दी है।
आचार्य प्रमोद ने किया एक्स पर पोस्ट
आचार्य प्रमोद ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- 'भाजपा सांसद कंगना रनौत पर एयरपोर्ट के भीतर हमला एक खास तरह का आतंकवाद है। इसको अत्यंत गंभीरता से लेना चाहिए।' आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद ने अपने एक्स पोस्ट के साथ गृह मंत्रालय को भी टैग किया है।
कंगना के साथ क्या हुआ?
कंगना रनौत दिल्ली के लिए फ्लाइट बोर्ड करने वाली थी। तभी CISF कर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा। बताया जा रहा है कि सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थी। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, तब कुलविंदर कौर CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मारा।
कंगना ने क्या कहा?
कंगना रनौत ने वीडियो जारी करते हुए कहा- 'नमस्ते दोस्तों। मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं। मीडिया की भी और शुभचिंतकों के भी। सबसे पहले तो मैं सुरक्षित हूं, ठीक हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वो सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ। वहां पर मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे कैबिन की CISF की सुरक्षा कर्मचारी थी। उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया और गालियां देने लगी। मैंने पूछा ऐसा क्यों किया, उन्होंने कहा वो किसान प्रदर्शन को समर्थन करती है। पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 22:30 IST