अपडेटेड 16 July 2024 at 18:14 IST
सपा की सरकार आई तो पूरे UP को मुसलमान बना देंगे, तौकीर रजा के बयान पर अखिलेश जवाब दें- प्रमोद कृष्णम
Tauqeer Raza News: मौलाना तौकीर रजा ने खुलेआम ऐलान किया है कि वो 21 जुलाई को धर्म परिवर्तन और निकाह का पहला चरण शुरू करेगा।
Religious Conversion: 4 दिन बाद सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। इस बीच 2010 बरेली दंगे (Bareilly riots) के मास्टरमाइंड इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (Ittehad-e-Millat Council) का अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक जहरीली साजिश को हवा दे दी है। मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर बरेली की फिजा में जहर घोलने की कोशिश की है। तौकीर ने ऐलान किया है कि वो एक साथ सामुहिक धर्म परिवर्तन करवाने जा रहा है। मौलाना तौकीर रजा के बयान पर अब पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्लास लगाई है।
मौलाना तौकीर रजा ने हिंदू आबादी को भड़काने वाले इस बयान के जरिए, खुलेआम ऐलान किया है कि वो 21 जुलाई की सुबह 11 बजे बरेली के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में धर्म परिवर्तन और निकाह का पहला चरण शुरू करेगा। पहले चरण में 5 जोड़ों का धर्म परिवर्तन करके, पहले उनका निकाह पढ़वाएगा और फिर उनसे कलमा और नमाज पढ़वाएगा। इस बयान के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव को भी अपने घेरे में ले लिया है।
तौकीर के बयान पर अखिलेश से मांगा जवाब
प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा ने यूपी में जो सीटें जीती हैं। इससे उनको लगता है कि उनका ख्वाब पूरा हो जाएगा। जब 2027 में जब सपा की सरकार आएगी तो पूरे यूपी को मुसलमान बना देंगे। मौलाना तौकीर रजा के बयान के बयान पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और उद्धव ठाकरे को जवाब देना चाहिए।
फिलिस्तीन के झंडे लहराने और फिलिस्तीन की जय बोलने पर भी प्रमोद कृष्णम ने अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा- 'जब भारत माता की जय बोलना इस्लाम के खिलाफ है, तो फिलिस्तीन की जय बोलना इस्लाम के पक्ष में कैसे है? ये लोग इस्लाम को बदनाम करते हैं।'
NOC मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगेः सिटी मजिस्ट्रेट
वहीं इस मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने मीडिया को बताया कि मौलाना तौकीर रजा की ओर से प्रार्थना पत्र एनओसी के लिए पुलिस को भेजा गया है। जो भी इस पर रिपोर्ट मिलेगी, उसी आधार पर आगे कार्रवाई होगी। वहीं रजा ने कहा कि हमने इस तरह के धर्म परिवर्तन पर पाबंदी लगाई थी कि किसी को लालच देकर या फिर इश्क के चक्कर में कोई लड़का या लड़की इस्लाम कुबूल करना चाहता है तो ऐसे लोगों को मुस्लिम बनने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 18:14 IST