अपडेटेड 27 February 2025 at 13:54 IST

अभिषेक बनर्जी ने ममता के साथ मतभेद की अटकलों को नकारा, कहा- मैं TMC का निष्ठावान सिपाही हूं

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह ‘‘पार्टी के भीतर गद्दारों को बेनकाब करते रहेंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान किया था।’’

Follow :  
×

Share


TMC leader Abhishek Banerjee | Image: PTI

Abhishek Banerjee Statement: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मतभेद की खबरों को खारिज किया और उनके प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।

यहां पार्टी के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘मैं तृणमूल कांग्रेस का एक निष्ठावान सिपाही हूं और मेरी नेता ममता बनर्जी हैं।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग कह रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं, वे झूठी अफवाहें फैला रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों को जानता हूं जो ऐसी झूठी खबरें फैला रहे हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनके निहित स्वार्थ हैं।’’

डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने यह भी कहा कि वह ‘‘पार्टी के भीतर गद्दारों को बेनकाब करते रहेंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान किया था।’’

यह भी पढ़ें: Pune Rape Case: पहले बुलाया दीदी, फिर बस में हैवानियत... पुणे रेप कांड के आरोपी पर कई क्रिमिनल केस, जमानत पर था बाहर


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 13:54 IST