अपडेटेड 27 February 2025 at 11:21 IST
Pune Rape Case: पहले बुलाया दीदी, फिर बस में हैवानियत... पुणे रेप कांड के आरोपी पर कई क्रिमिनल केस, जमानत पर था बाहर
युवती स्टैंड पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। आरोपी दत्तात्रेय ने उसे पहले दीदी कहकर बुलाया और कहा कि उसकी बस दूसरे स्टैंड पर आई है और फिर...
- भारत
- 4 min read

Pune Bus Rape Case: पुणे में हुए बस रेप कांड ने महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया है। 26 साल की लड़की के साथ भीड़भाड़ वाले स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी सरकारी बस में हैवानियत को अंजाम दिया गया है। दरिंदा आरोपी 36 साल का दत्तात्रेय रामदास गाडे है, जो अबतक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसे पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई है। इस बीच आरोपी को लेकर वह एक हिस्ट्रीशीटर था। उस पर पहले भी कई केस दर्ज हैं और वो जमानत पर बाहर था।
पुणे में ये दहला देने वाली घटना 25 फरवरी की सुबह 5.30 बजे के आसपास की है। युवती स्टैंड पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। आरोपी दत्तात्रेय ने उसे पहले दीदी कहकर बुलाया और कहा कि उसकी बस दूसरे स्टैंड पर आई है और फिर स्टेशन परिसर में ही खड़ी खाली एसी बस में हैवानियत भरी इस घटना को अंजाम दिया।
आरोपी पर दर्ज है आधा दर्जन केस
36 साल के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। स्वारगेट पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार दत्तात्रेय पर पहले भी कई केस दर्ज है। पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में आरोपी के खिलाफ चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। यही नहीं वह एक दूसरे मामले में बेल पर बाहर आया था। साल 2019 में दत्तात्रेय बेल पर छूटा था। वहीं, 2024 में भी उसके खिलाफ पुणे में एक चोरी का मामला दर्ज था और पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था।
आरोपी को पकड़ने में जुटी 13 टीमें
युवती के साथ बस में दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की धरपकड़ में पुलिस जुटी है। पुणे पुलिस की कुल मिलाकर 13 टीम आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है। साथ ही आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।
Advertisement
'दीदी' बोलकर युवती को फंसाया
26 साल की युवती पुणे में ही काम करती थी। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पौने 6 बजे सतारा जिले के फलटण के लिए एक स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान शख्स उसके पास आया और उससे बातचीत करते हुए उसे 'दीदी' कहकर बुलाया। आरोपी ने उससे कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है। इसके बाद वह युवती को स्टेशन परिसर में ही खड़ी खाली 'शिव शाही' एसी बस में लेकर चला गया।
बस की लाइटें बंद थीं और बस में अंधेरा था, जिसके चलते वह बस में चढ़ने से हिचक रही थी, लेकिन आरोपी ने होने की वजह से पीड़िता पहले तो बस में चढ़ने से डर रही है, लेकिन आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया। इसके बाद उसने खाली बस में महिला के साथ हैवानियत की और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी CCTV में कैद हुआ है।
Advertisement
अजित पवार बोले- दरिंदे को फांसी हो, NCW ने लिया संज्ञान
मामले को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई। विपक्ष फडणवीस सरकार पर हमलावर है और मुख्यमंत्री के इस्तीफे तक की मांग कर रही है। इस बीच डिप्टी CM अजित पवार ने घटना शर्मनाक, दर्दनाक और आक्रोशित करने वाली बताते हुए कहा कि दोषी को फांसी होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए त्वरित एक्शन की मांग की और डीजीपी को पत्र लिखकर तीन दिन में FIR की कॉपी के साथ एक्शन रिपोर्ट भेजने को कहा है।
वहीं, परिवहन विभाग मंत्री प्रताप सरनाईक ने मामले को लेकर 23 सुरक्षा गार्ड्स को निलंबित कर दिया है। साथ ही स्वर्गेट के सहायक परिवहन अधीक्षक और बस डिपो मैनेजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 11:21 IST