अपडेटेड 10 July 2024 at 20:26 IST

'AAP के पाप इतने बढ़े गए हैं...', ED की चार्जशीट पर शाजिया इल्मी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा

Delhi News: शराब घोटाले में ED ने 232 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित 38 को आरोपी बनाया गया है।

Follow :  
×

Share


Shazia Ilmi | Image: PTI/ File Photo

New Delhi: शराब घोटाले में ED ने 232 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित 38 को आरोपी बनाया गया है। इसको लेकर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं।

आपको बता दें कि चार्जशीट के मुताबिक, नई आबकारी नीति बनाने के पीछे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं का मकसद रिश्वत के बदले साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाना था।

क्या बोलीं शाजिया इल्मी?

शाजिया इल्मी ने कहा- 'अरविंद केजरीवाल जितने भ्रष्ट हैं, ईडी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में पूरी तरह से स्पष्ट है। डिटेल के साथ और बारीकियों के साथ इस बात का खुलासा किया गया है। सबूत के साथ बताया गया है कि किस तरह चरणप्रीत सिंह को रिश्वतखोरी के लिए इस्तेमाल किया गया था, किस तरह गोवा चुनाव में, जिसके प्रभारी दुर्गेश पाठक थे, उसमें 45 करोड़ रुपये हवाला के जरिए भेजे गए थे। इस बात की जानकारी केजरीवाल को थी। केजरीवाल को अच्छी तरह पता था कि पैसा किस लिए लिया जा रहा है। 
हवाला के रूट के गोवा चुनाव में पैसा खर्च किया गया।'

उन्होंने आगे कहा कि AAP के पाप इतने बढ़े गए हैं कि किसी शरीफ व्यक्ति का वहां पर रहना दूभर है। एक पार्टी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करती थी, पूरी तरह कट्टर बेइमान साबित हुई। जनता की सेवा दूर की बात, वहां पर सिर्फ जेल से बेल की राजनीति होती है।

चार्जशीट में क्या है?

चार्जशीट में मुताबिक, विजय नायर का काम शराब कारोबारियों से सांठगांठ कर पॉलिसी को उनके पक्ष में बनवाकर आप नेताओं के लिए रिश्वत इक्कठा करना था। चार्जशीट में साफ आरोप है कि नई शराब नीति को बनाने में अरविंद केजरीवाल की सक्रिय भूमिका थी। ये पॉलिसी करोड़ो की रिश्वत के बदले साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाने की बात ध्यान में रखते हुए बनाई गई थी। नई शराब नीति को बनाने के लिए कैबिनेट के आदेश पर GOM तैयार किया गया, कैबिनेट की अध्यक्षता अरविंद केजरीवाल करते हैं। 

ये भी पढ़ेंः 'ये राम के प्रति कांग्रेस की नफरत का उदाहरण...' कर्नाटक में रामनगर का नाम बदलने पर भड़की बीजेपी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 20:26 IST