अपडेटेड 18 March 2025 at 23:18 IST
आम आदमी पार्टी पंजाब में बेनकाब हुई, उपचुनाव हम जीतेंगे: कांग्रेस नेता
कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के लोगों के सामने अपने "झूठ और झूठे वादों" के चलते बेनकाब हो गई है।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के लोगों के सामने अपने "झूठ और झूठे वादों" के चलते बेनकाब हो गई है और आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को हरा देगी।
पार्टी मुख्यालय "इंदिरा भवन" में कांग्रेस के पंजाब नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें पार्टी विधायकों ने विधानसभा के बजट सत्र की रणनीति और आप सरकार को घेरने के बारे में चर्चा की।
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि आप संयोजक केजरीवाल राज्यसभा में अपने लिए एक सीट सुरक्षित करने के वास्ते पार्टी के लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
उपचुनाव जीतने पर अरोड़ा को उच्च सदन से इस्तीफा देना होगा। उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। बाजवा ने कहा कि केजरीवाल सब कुछ खुद कर रहे हैं क्योंकि वह पंजाब से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होना चाहते हैं। उन्होंने 21 से 28 मार्च तक छोटा बजट सत्र आयोजित करने के लिए आप सरकार पर भी निशाना साधा।
बाजवा ने कहा कि एक साल के दौरान 40-40 दिनों के तीन सत्र होने चाहिए और यह मांग आप तब उठाती थी जब वह सत्ता में नहीं थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेस लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने दावा किया कि आप पंजाब के लोगों के सामने अपने झूठ और झूठे वादों के कारण बेनकाब हो गई है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 23:18 IST