अपडेटेड 18 March 2025 at 19:42 IST
'उद्धव ने PM मोदी से मांगी थी माफी लेकिन मुंबई आकर मारी पलटी...', डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने 2 साल बाद सदन में किया बड़ा खुलासा
Eknath Shinde : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में बड़ा खुलासा करते हुए उद्धव ठाकरे पर तीखा प्रहार किया।
- भारत
- 2 min read

Eknath Shinde : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में बड़ा खुलासा करते हुए उद्धव ठाकरे पर तीखा प्रहार किया। महाराष्ट्र विधान परिषद में बजट सत्र में जब एकनाथ शिंदे सरकार का पक्ष रख रहे थे, तभी शिवसेना उद्धव गुट के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान माफी मांगी थी और कहा था हम आप के साथ सरकार बनाना चाहते है लेकिन वो मुंबई आकर पलट गए।
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से माफी मांगी थी- एकनाथ शिंदे
विधान परिषद में एकनाथ शिंदे ने कहा एक अंदर की बात बताता हूं.. इनके (अनिल परब) प्रमुख (उद्धव ठाकरे) भी पीएम मोदी को जाकर मिले थे और कहा था मुझे माफ करिए। मोदी साहेब से मिले और कहा हम फिर आप के साथ आते है लेकिन यह आकर (मुंबई) पलट गए। आप (अनिल परब) भी गए थे। आप भी गए थे, जब आप को नोटिस आई थी तब आप गए थे और आप ने कहा था इस केस से बचा लीजिए, जब आप इससे बाहर आ गए तो आप ने पलटी मार दी, ये बात मुझे पता है।
Advertisement
हमने जो किया वह खुलेआम किया- एकनाथ शिंदे
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसलिए में आप से कहता हूं कि हमने जो किया वह खुलेआम किया। हम छिपछिपाकर नहीं गए थे, जब शिवसेना,धनुषबाण खतरे में आ गई, जब बालासाहेब के विचार खतरे में आ गए, जब आप ने औरंगजेब के विचारों को कबूल कर लिया, तब हमने आप का तांगा पलट दिया। आपकी सरकार गिरा दी। जनता ने तुमको तुम्हारी जगह दिखा दी है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 19:42 IST