अपडेटेड 27 May 2025 at 14:15 IST
BREAKING: जयपुर के औद्योगिक क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने से 4 कर्मचारियों की मौत के बाद हड़कंप, FSL की टीम मौके पर पहुंची
जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने से 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है।
राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है। सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने से 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है। ये हादसा जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया का है।
जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने से 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये मजदूर अचल ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे। FSL की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है।
सेप्टिक टैंक में गैस लिक होने मजदूरों की मौत
जयपुर गैस लिक हादसे में मारे गए सभी मजदूर यूपी के बताए जा रहे है। 8 मजदूर सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे थे। अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। दो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जबकि दो गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है।
टैंक सफाई के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक, मजदूर सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए उतरे तो जहरीली गैस से वो बेहोश हो गए। इसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वाले चार मजदूर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
अतिरिक्त पैस का लालच देकर कराया काम
हादसा सीतापुरा के अचल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म में हुआ, जहां ज्वैलरी का काम होता है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी के अंदर ही एक 10 फीट गहरा सेप्टिक टैंक है, जहां मलबा इकट्ठा होता है। टैंक में सोने का बुरादा और कुछ कण मिलते हैं, जिसके लिए टैंक को खाली किया जाता है। आरोप है कि कंपनी ने मजदूरों को अतिरिक्त भुगतान का लालच देकर टैंक में उतारा था।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 13:35 IST