अपडेटेड 27 May 2025 at 11:11 IST
BREAKING: पंजाब के अमृतसर में जोरदार धमाका, जो बम रखने आया उसी के हाथ में विस्फोट; गंभीर रूप से जख्मी
पंजाब के अमृतसर में सुबह सुबह शहर के व्यस्त बायपास इलाके में एक बम धमाका हुआ, जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल बताया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

पंजाब के अमृतसर में सुबह सुबह शहर के व्यस्त बायपास इलाके में एक बम धमाका हुआ, जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बम उसी युवक के हाथ में फटा, जो उसे रखने की कोशिश कर रहा था। दरअसल, पंजाब के अमृतसर में उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के व्यस्त बाईपास इलाके में एक जोरदार बम धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि बम उसी युवक के हाथ में फटा, जो उसे किसी जगह पर रखने की कोशिश कर रहा था।
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। अमृतसर ग्रामीण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर कर जांच शुरू कर दी गई है। घायल युवक को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विस्फोट के पीछे साजिश का संकेत
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि युवक बम को किसी स्थान पर छिपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया। यह बम किस उद्देश्य से लाया गया था और इसके पीछे किसी संगठित साजिश का संकेत है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
बाईपास इलाका सील
घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे बायपास इलाके को सील कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मीडिया को मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। फिलहाल धमाके की प्रकृति, प्रयोजन और संभावित षड्यंत्र की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। यह धमाका ऐसे समय हुआ है जब पंजाब में पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 10:57 IST