अपडेटेड 7 May 2025 at 13:20 IST
Operation Sindoor: पीएम मोदी की तीन देशों की यूरोप यात्रा स्थगित, पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच लिया बड़ा फैसला
भारत और पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच पीएम मोदी ने अपनी तीन देशों की यूरोप यात्रा स्थगित कर दी है।
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी यूरोप की यात्रा स्थगित कर दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पीएम मोदी इसी महीने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा पर जाने वाले थे। मगर देश के हालात को देखते हुए उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है।
भारत ने आतंक पर करारा प्रहार करते हुए पहलगामा आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान को दे दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकान पर एयरस्ट्राइक किया। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित कर दी गई।
पीएम मोदी की यूरोप यात्रा स्थगित
हालांकि यात्रा रद्द करने के आधिकारिक कारणों को स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान में ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री का ध्यान घरेलू और तत्काल क्षेत्रीय मामलों पर रहने की संभावना है। ऐसे में पीएम मोदी ने यह बड़ा फैसला लिया है। इससे पहले, क्रेमलिन ने पुष्टि की कि पीएम मोदी ने रूस की अपनी यात्रा भी रद्द कर दी है। पीएम मोदी 9 मई को मॉस्को में विजय दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे, जब रूस नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ मनाएगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 12:44 IST