अपडेटेड 6 March 2025 at 21:02 IST

संसद में भी विपक्ष कहता है- मोदी जी आप ये क्यों नहीं करते? मतलब उन्हें भी पता है काम यही करेगा: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहले कागजों पर गरीबों के मकान मंजूर होते थे, आज हम जमीन पर गरीबों के मकान बनाते हैं।

Follow :  
×

Share


pm modi said Even in Parliament the opposition says Modi Ji why dont you do this they know i will do that | Image: Republic

PM Modi In Republic Plenary Summit: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के खास कार्यक्रम 'Republic Plenary Summit' के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय लोगों की सोच भी छोटी हुआ करती थी। वो अपने गांव में विधायक से ये गुहार लगाते थे कि हमारे यहां हैंडपंप लगा दीजिए ना, ये ट्रेन इस गांव में नहीं रुकती, इसके लिए कुछ कीजिए ना। पीएम मोदी ने कहा कि मैं ज्यादा पुरानी नहीं बल्कि 2014 से पहले की बात कर रहा हूं।

भारत के प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हाल ही में मैं बिहार के किसी गांव में गया था। वहां एक आदमी ने मुझसे कहा कि मोदी जी, इस शहर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवा दीजिए ना। मुझे इतनी खुशी हुई कि क्या बताऊं। कांग्रेस के राज में लोग छोटे-छोटे शिकायतें करते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि कुछ बदलने नहीं वाला, लेकिन अब उन्हें भरोसा है। आज का भारत बड़ा सोचता है, बड़ा टारगेट तय करता है और बड़े नतीजे लेकर आता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले कागजों पर गरीबों के मकान मंजूर होते थे, आज हम जमीन पर गरीबों के मकान बनाते हैं।

'विपक्ष को भी पता है कि करेगा तो मोदी ही'

Republic Plenary Summit में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''संसद में भी विपक्ष कहता है- मोदी जी आप ये क्यों नहीं करते? मतलब उन्हें भी पता है काम यही करेगा। प्रधानमंत्री की ये बात सुनकर शो में पहुंचे तमाम दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की उपलब्धियों ने भारत की सफलताओं ने पूरे विश्व में एक नई उम्मीद जगाई है। जिस भारत के बारे में कहा जाता था- यह खुद भी डूबेगा और हमें भी ले डूबेगा, वह भारत आज दुनिया की ग्रोथ को ड्राइव कर रहा है। भारत के फ्यूचर की दिशा क्या है, यह हमारे आज के कामों से पता चलता है। आजादी के 65 साल बाद भी भारत दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी। बीते दशक में हम दुनिया की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बने और अब उतनी ही तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 'मैं आपको घूर नहीं रहा आपसे दूर जा रहा हूं, आपका गुस्सा मुझे अच्छा लगता है', अर्नब के बारे में अक्षय कुमार ने ऐसा क्यों कहा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 21:02 IST