अपडेटेड 6 March 2025 at 20:29 IST

'मैं आपको घूर नहीं रहा आपसे दूर जा रहा हूं, आपका गुस्सा मुझे अच्छा लगता है', अर्नब के बारे में अक्षय कुमार ने ऐसा क्यों कहा

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि वैसे तो मेरा और बॉलीवुड का रिश्ता ज्यादा अच्छा नहीं है। इसपर अक्षय कुमार ने कहा- मुझे तो आपका शो बहुत पसंद है।

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar was a guest at Republic Plenary Summit
Akshay Kumar was a guest at Republic Plenary Summit | Image: Republic

Akshay Kumar Republic Plenary Summit: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानि अक्षय कुमार किसी भी शो में जाते हैं तो दर्शकों में एक अलग तरह का जोश पैदा कर देते हैं। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'Republic Plenary Summit' में भी उन्होंने यही किया। स्टेज पर आते ही अक्षय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 'लिमिटलेस भारत' की थीम पर बात करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य पर फोकस डालते हुए कहा कि हमें 'लिमिटलेस सेहत' की भी जरूरत है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि जिंदगी में आपको जीरो से आगे बढ़ाना है तो हमेशा अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलना वरना आगे नहीं बढ़ पाओगे। वहीं अक्षय ने अपनी सेहत को लेकर बात करते हुए कहा कि मुझसे हमेशा पूछा जाता है कि आप जल्दी क्यों सो जाते हैं? जल्दी क्यों उठ जाते हैं? ये सवाल मुझे हैरान करती है। आप ये क्यों नहीं पूछते लोगों से कि आप देर से क्यों सोते हैं, सुबह जल्दी क्यों नहीं उठते?

अर्नब गोस्वामी से क्या बोले अक्षय कुमार?

जब अक्षय कुमार सेहत से जुड़ी बातें कर रहे थे तब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये सब बोलते हुए आप मुझे घूर क्यों रहे हैं? इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि मैं आपको घूर नहीं बल्कि आपसे दूर जा रहा हूं, क्योंकि आप बेहद फिट हैं। मुझे भरोसा है कि आप भी काम जल्दी खत्म कर जल्दी सो जाते होंगे।

'आप चिल्लाते हैं तो मुझे अच्छा लगता है'

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि वैसे तो मेरा और बॉलीवुड का रिश्ता ज्यादा अच्छा नहीं है। इसपर 'स्काईफोर्स' एक्टर ने कहा- मुझे तो आपका शो बहुत पसंद है। आपका गुस्सा मुझे अच्छा लगता है। सबसे खास बात ये है कि आप गलत चीजों पर सवाल उठाते हैं और उसे बदलना चाहते हैं। और जब तक आप ऐसी बातों पर चिल्लाएंगे नहीं, जनता आपकी बात सुनेगी नहीं।

Advertisement

Republic Plenary Summit पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि जब से मैंने अपना प्रोडक्शन शुरू किया है, तब से कई देशभक्ति फिल्में बनाई है। मेरी पत्नी मुझे चिढ़ाती भी है कि और कितना अपने देश को बचाओगे। लेकिन, मैं आगे भी ऐसी देशभक्ति फिल्में बनाता रहूंगा। भले ही ये फिल्में ज्यादा कमाई नहीं करे, लेकिन मेरे लिए असली कमाई वो है जब मैं किसी जवान से मिलता हूं और वो कहता है कि मैंने अपने बच्चों के साथ आपकी वो फिल्म देखी, बहुत अच्छा लगा।

इसे भी पढ़ें: Sania Mirza: आप कैसे बनीं इतना बड़ी टेनिस स्टार, कौन था रोल मॉडल? सानिया मिर्जा ने खोले कई राज

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 20:29 IST