अपडेटेड 5 May 2024 at 20:39 IST

अयोध्या राम मंदिर पहुंचे PM मोदी, रामलला को किया 'साष्टांग प्रणाम'

Ayodhya News: PM मोदी ने अयोध्या पहुंचकर रामलला को दंडवत प्रणाम किया।

Follow :  
×

Share


PM Modi ने रामलला को दंडवत होकर किया प्रणाम | Image: ANI

Ayodhya News: PM मोदी ने अयोध्या पहुंचकर रामलला को दंडवत प्रणाम किया। उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर कई मिनटों तक भगवान की अराधना भी की।

22 जनवरी, 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी की यह पहली अयोध्या यात्रा है।

फिर शुरू हुआ रोड शो

PM मोदी ने अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर सवार होकर रोड शो शुरू किया और वाहन पर उनके साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और लल्‍लू सिंह मौजूद थे। मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार के पास सुग्रीव किला से रथ पर सवार हुए।

मोदी के रोड शो के लिए 75 ब्लॉक बनाए गए

प्रधानमंत्री के अभिनंदन व स्वागत के लिए राम पथ के दोनों तरफ जनता काफी पहले से उनका इंतजार कर रही थी। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैं। भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक करीब दो किलोमीटर की दूरी के बीच मोदी के रोड शो के लिए 75 ब्लॉक बनाये गये हैं जहां हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद हैं।

भीड़ ने PM मोदी पर फूलों की बारिश की

इसके पहले मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन किया और पूरी तरह लेटकर आशीर्वाद मांगा। मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की।

रोड शो के लिए मोदी का रथ जैसे ही आगे बढ़ा नारों से वातावरण गूंज उठा। 'जय श्री राम', 'हर हर मोदी-घर घर मोदी', 'फिर से मोदी सरकार-अबकी चार सौ पार' जैसे नारों के बीच उमड़ी भीड़ ने मोदी पर फूलों की बारिश कर दी। उनके स्वागत में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। साधु संत भी सड़क के किनारे खड़े होकर मोदी के स्वागत में उत्साहित दिखे। मोदी के स्वागत में बच्चे, बड़े और महिलाएं भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी।

(PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः 'मोदी जी बिहार नहीं आ सकते क्या, इनको दिक्कत क्या है?', PM Modi के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के चिराग

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 19:58 IST