अपडेटेड 10 December 2024 at 17:13 IST
PM मोदी ने स्वाहिद दिवस पर असम आंदोलन के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
मोदी ने स्वाहिद दिवस पर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी वीरता एक विकसित असम की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए सभी को प्रेरित करती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वाहिद दिवस पर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी वीरता एक विकसित असम की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए सभी को प्रेरित करती है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वाहिद दिवस उन लोगों के असाधारण साहस और बलिदान को याद करने का अवसर है जिन्होंने खुद को असम आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया। उनके अटूट संकल्प और निस्वार्थ प्रयासों ने असम की अनूठी संस्कृति और पहचान को बनाए रखने में मदद की।’’
मोदी ने कहा…
मोदी ने कहा, ‘‘उनकी वीरता हम सभी को एक विकसित असम की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।’’ असम में प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को स्वाहिद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस असम आंदोलन में प्राण गवांने वाले 855 शहीदों की स्मृति में मनाया जाता है। यह आंदोलन अवैध घुसपैठियों के खिलाफ वर्ष 1979 में शुरू हुआ था, जो असम समझौते के साथ वर्ष 1985 में खत्म हुआ।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 10 December 2024 at 17:13 IST