अपडेटेड 6 December 2024 at 19:27 IST

PM मोदी ने ‘शहीदी दिवस’ पर गुरु तेगबहादुर को दी श्रद्धांजलि

मोदी ने सिख गुरु तेग बहादुर को उनके ‘शहीदी दिवस’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वर्ष 1621 में जन्मे नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर 1675 में दिल्ली में शहीद हो गए थे।

Follow :  
×

Share


PM मोदी ने ‘शहीदी दिवस’ पर गुरु तेगबहादुर को दी श्रद्धांजलि | Image: X- @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सिख गुरु तेग बहादुर को उनके ‘शहीदी दिवस’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वर्ष 1621 में जन्मे नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर 1675 में दिल्ली में शहीद हो गए थे।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर हम न्याय, समानता और मानवता की रक्षा के मूल्यों के लिए अद्वितीय साहस और बलिदान को याद करते हैं। उनकी शिक्षा हमें विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित करती है। एकता और भाईचारे का उनका संदेश भी हमें बहुत प्रेरित करता है।’’

मोदी ने सिख गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए पंजाबी भाषा में एक पोस्ट भी साझा किया।

तत्कालीन मुगल शासक चाहते थे कि गुरु तेग बहादुर इस्लाम स्वीकार कर लें लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान के लिए उन्हें ‘हिंद दी चादर’ कहा जाता है। जिस जगह पर गुरु तेग बहादुर की शहादत हुई थी, दिल्ली में उसी स्थान पर शीशगंज गुरुद्वारा स्थित है।

ये भी पढ़ें - Hair Care Tips: अब दोमुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, बस अपनाएं ये टिप्स

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 19:27 IST