अपडेटेड 4 May 2025 at 15:01 IST
PAK पर एक्शन की तैयारी! फिर दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग, नेवी के बाद एयरफोर्स चीफ ने की PM मोदी से मुलाकात
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और पीएम मोदी की बीच एक अहम बैठक उनके आवास पर हुई।
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच दिल्ली में बैठकों का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री मोदी के एक्शन को लेकर हर किसी की नजर टिकी है। यही वजह है कि रविवार को भी छुट्टी वाले दिन भी राष्ट्रीय राजधानी बड़ी हलचल देखी गई। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात करने उनके आवास 7 LKM पहुंचे। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दोनों के बीच यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह और PM मोदी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर हुई यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी के साथ वन टू वन मीटिंग की।
एयरफोर्स चीफ ने की PM मोदी से मुलाकात
आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने की भारत पूरी तैयारी कर चुका है। इस बार बड़ा प्रहार करने का प्लान है, ताकि आतंकवाद और पाकिस्तान की कमर टूट सके। इसकी झलक दिखने भी लगी है। भारत ने पाकिस्ताव पर कूटनीतिक वार तो कर ही दिया है। अब सैन्य कार्रवाई की बारी है। इस कड़ी में रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके आवास पर मुलाकात की।
नौसेना प्रमुख से भी पीएम मोदी की अहम बातचीत
बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी से मुलाकात की थी दोनों के बीच अहम बैठक हुई थी। इस मुलाकात के 24 घंटे से भी कम समय में पीएम मोदी ने वायुसेना प्रमुख से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी के आवास पर हुई 40 मिनट की इस मुलाकात में पहलगाम आतंकी हमले के बाद मौजूद हालात पर बातचीत हुई।
आतंक को करारा जवाब देने की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को भी एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख (सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह) शामिल हुए थे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। बैठक में इस बात की चर्चा हुई थी कि आतंकवाद को करारा जवाब देना है और यह भारत का राष्ट्रीय संकल्प है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 14:28 IST