अपडेटेड 11 March 2025 at 20:05 IST
PM Modi Mauritius Visit: बिहार का मखाना बनेगा इंटरनेशनल फूड... पीएम मोदी ने मॉरीशस को क्या-क्या दिए तोहफे? जिसकी हो रही चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मिले और उन्हें महाकुंभ का पवित्र संगम जल और बिहार का प्रसिद्
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मिले और उन्हें महाकुंभ का पवित्र संगम जल और बिहार का प्रसिद्ध सुपरफूड मखाना भेंट किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की पत्नी को बनारसी सिल्क साड़ी भी गिफ्ट की, जिसे गुजरात के सादेली बॉक्स में पैक किया गया था। पीएम मोदी की इस खास यात्रा में भारत-मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी, बता दें प्रधानमंत्री बुधवार (12 फरवरी) को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
बिहार का मखाना, बनारसी साड़ी और गुजराती सादेली बॉक्स की दुनिया में मांग है। बनारसी साड़ी विलासिता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो अपने बेहतरीन रेशम, जटिल ब्रोकेड और भव्य ज़री के काम के लिए जानी जाती है। यह शानदार साड़ी शाही नीले रंग में आती है, जो चांदी की ज़री की आकृति, चौड़ी ज़री की बॉर्डर और शानदार विस्तृत पल्लू से सजी है। बनारसी साड़ियां भारत में शादियों, त्योहारों और भव्य समारोहों के लिए महिलाओं पर खूब जचती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भोजपुरी में बताया PM मोदी का पूरा प्रोग्राम
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भोजपुरी में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के प्रोग्राम का विवरण दिया, जायसवाल ने कहा- ‘सभी को प्रणाम.. नमस्कार... भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की धरती पर पहुंच गए हैं। आज (मंगलवार) सुबह एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम द्वारा उनका स्वागत धूमधाम से किया गया।’
बनारसी साड़ी, मखाना और सादेली...
पीएम मोदी ने बनारसी साड़ियों के साथ-साथ मखाना, प्रयागराज महाकुंभ का संगम का पानी और गुजरात से आया एक सादेली बॉक्स भी गिफ्ट किया है। बता दें कि सादेली बॉक्स में जटिल जड़ाऊ काम किए जाते हैं, जिसमें कीमती साड़ियों, गहनों या यादगार चीजों को रखने के लिए डिजाइन किया जाता है।
मॉरीशस यात्रा कई मायनों में खास
पीएम मोदी के स्वागत में बिहारी भोजपुरी गावई गीत भी महिलाओं ने गया। पीएम मोदी की 2 दिनों की मॉरीशस यात्रा कई मायनों में खास होने वाली है। पीएम की यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा, श्रम का निर्माण और व्यापार के क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावनाएं हैं। पीएम मोदी अगले कुछ घंटों में मॉरीशस प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी मंगलवार को एक समारोह को भी संबोधित करने वाले हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 20:05 IST