अपडेटेड 26 May 2025 at 09:17 IST

PM Modi Gujarat Visit: भुज से दहाड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी... वडोदरा, अहमदाबाद से कच्छ तक उमड़ेगा देशभक्ति का सैलाब; पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी गुजरात के भुज यानी पाकिस्तान की सीमा के पास खड़े होकर कड़ा संदेश देने वाले हैं। इसलिए कच्छ, बनासकांठा और पाटण जैसे सीमावर्ती जिलों के लिहाज से देखा जाए तो गुजरात का दौरा और भी खास है।

Follow :  
×

Share


प्रधानमंत्री मोदी | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) अपने गुजरात के दौरे पर पहुंचेंगे, यह दौरा सिर्फ विकास कार्यों का लोकार्पण नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति को लेकर एक कड़ा संदेश देने वाला भी माना जा रहा है।

हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसके बाद पीएम मोदी गुजरात के भुज यानी पाकिस्तान की सीमा के पास खड़े होकर कड़ा संदेश देने वाले हैं। इसलिए कच्छ, बनासकांठा और पाटण जैसे सीमावर्ती जिलों के लिहाज से देखा जाए तो ये दौरा और भी खास है।

82,950 करोड़ की विकास परियोजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में कुल ₹82,950 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें शामिल हैं:

  • दाहोद: 24,000 करोड़ रुपये के रेलवे और बाकी परियोजनाएं
  • भुज: 53,414 करोड़ रुपये के 33 विकास कार्य
  • गांधीनगर: 5,536 करोड़ रुपये की योजनाएं

वडोदरा से अहमदाबाद तक ग्रैंड रोड शो

पीएम मोदी के आगमन पर वडोदरा में महिला शक्ति द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां से वे रोड शो करते हुए दाहोद और फिर भुज पहुंचेंगे। शाम को वे अहमदाबाद लौटेंगे जहां 6:30 बजे ग्रैंड वेलकम किया जाएगा। 

IMF लोन बनाम भारत का विकास मॉडल

जहां पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 1 बिलियन डोलर (करीब 8,500 करोड़ रुपये) का कर्ज लेने को मजबूर है, वहीं भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत की आर्थिक मजबूती और पाकिस्तान की मौजूदा वित्तीय संकट की स्थिति की ओर ध्यान दिलाता है। पीएम मोदी का यह दौरा केवल विकास की सौगात नहीं बल्कि पड़ोसी देशों और देशवासियों को यह विश्वास दिलाने का अवसर है कि भारत अब आतंकवाद और आर्थिक कूटनीति दोनों मोर्चों पर मजबूती से खड़ा है। 

यह भी पढ़ें : पूरे देश में बारिश का कहर, उत्तर से दक्षिण भारत तक IMD का अलर्ट

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 09:16 IST