अपडेटेड 27 May 2025 at 12:46 IST

'शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो लेकिन अगर कांटा चुभता है तो...', गांधी नगर से आतंकवाद पर पीएम मोदी का जोरदार हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला।

Follow :  
×

Share


प्रधानमंत्री मोदी | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और आतंकवाद के हर कांटे को निकालकर रहेगा। प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा- 6 मई के बाद जो हुआ, उसे प्रॉक्सी वॉर नहीं कह सकते। आतंकियों के 9 ठिकानों को 22 मिनट में खत्म किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस बार हमें सबूत नहीं देने पड़ेंगे, ऊपर वाला खुद सबूत दे रहा है।

भारत अब चुप नहीं रहेगा- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- शरीर कितना भी स्वस्थ क्यों न हो, कांटा चुभता है तो दर्द होता है। उन्होंने कहा कि भारत ने तय किया है कि अब आतंकवाद के कांटे को जड़ से खत्म किया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर कोई बार-बार हमें ललकारेगा, तो उसका जवाब भी उसी भाषा में दिया जाएगा।

रोड शो और परियोजनाएं

पीएम मोदी ने गांधीनगर में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया और 5,536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश साफ है कि भारत अब सिर्फ सहने वाला देश नहीं रहा। आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है।

लोगों के दिलों में देशभक्ति की लहर

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने दौरे के अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मैं दो दिन से गुजरात में हूं वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर। जहां-जहां गया, वहां गर्जता सागर, लहराता तिरंगा और लोगों के दिलों में देशभक्ति की लहर देखी। यह ज्वार सिर्फ गुजरात में नहीं, पूरे हिंदुस्तान में उमड़ रहा है।' पीएम मोदी के बयान को देशभक्ति की भावना से भरी जनसभा में जबरदस्त समर्थन मिला, जहां जनता ने ‘भारत माता की जय’ के नारों से उनका स्वागत किया। 

यह भी पढ़ें :  'इस बार सबूत नहीं देने...', PM मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 12:46 IST