अपडेटेड 27 May 2025 at 13:10 IST
'इस बार सबूत नहीं देने...', 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद गांधीनगर में पीएम मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में 2 किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो में किया। उन्होंने महात्मा मंदिर में कुल ₹5,536 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
- भारत
- 3 min read

PM Modi in Gujarat: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में पाकिस्तान पर जमकर बरसते नजर आए। PM मोदी ने कहा कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये आपकी (पाकिस्तान) सोची-समझी युद्ध की रणनीति है। आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा। इस दौरान उन्होंने सबूत मांगने को लेकर विपक्ष को भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार मुझे सबूत नहीं देने पड़ेंगे, क्योंकि इस बार ऊपर वाला खुद सबूत दे रहा है।
PM मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने गांधीनगर में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। उन्होंने गुजरात के लिए करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
पाकिस्तान पर बरसे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए। कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गईं भुजाएं। देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ। मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर, मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया। अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती, तो 75 साल से चला आ रहा ये सिलसिला (आतंकी घटनाओं का) देखने को नहीं मिलता।
‘…तो जवाब भी वैसा ही मिलेगा’
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये आपकी (पाकिस्तान) सोची-समझी युद्ध की रणनीति है। आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा।
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी तो हमने ज्यादा कुछ किया नहीं है पर वहां पसीना छूट रहा है। अभी हम अपने बांध की सफाई कर रहे हैं और वहां इससे बाढ़ आती हैं। हमने किसी से बैर नहीं है, हम सभी की भलाई चाहते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहे। अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 12:15 IST