अपडेटेड 11 August 2024 at 13:42 IST

वायनाड में आपदा स्थल पर जाकर PM मोदी ने जाना हाल, जमकर की सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना

PM Modi Appreciated Indian Army Efforts: पीएम मोदी ने वायनाड भूस्खलन के बाद की स्थिति का जायजा लेने के दौरान भारतीय सेना के अटूट समर्पण की सराहना की।

Follow :  
×

Share


PM Modi Appreciated Indian Army Efforts | Image: ANI

PM Modi Appreciated Indian Army Efforts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वायनाड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान पीएम मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी साथ रहे। अब भारतीय सेना ने ट्वीट कर बताया कि पीएम ने सेना के अटूट समर्पण की सराहना की है।

पीएम मोदी ने 10 अगस्त को ग्राउंड जीरो पर जाकर वायनाड भूस्खलन के बाद की स्थिति का जायजा लिया। भारतीय सेना ने एक्स पर बताया कि कैसे पीएम मोदी को राहत और बचाव से जुड़े कार्यों की जानकारी दी गई। कन्नूर के स्टेशन कमांडर द्वारा चल रहे खोज और बचाव अभियान की प्रगति के बारे में भी बताया गया।

PM मोदी ने की भारतीय सेना की सराहना

भारतीय सेना ने ट्वीट किया- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ वायनाड का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने ग्राउंड जीरो, चूरलमाला में भारतीय सेना की बचाव और राहत टीमों के साथ बातचीत की, जहां उन्होंने दुखद घटना के दिन से ही लगातार राहत अभियान चलाया हुआ है। प्रधानमंत्री को कन्नूर के स्टेशन कमांडर द्वारा चल रहे खोज और बचाव अभियान की प्रगति के बारे में और MIG टास्क फोर्स कमांडर द्वारा ब्रिजिंग ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन में शामिल भारतीय सेना के अटूट समर्पण और उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की।'

वायनाड में 400 से ज्यादा लोग मरे

30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में हुए भीषण भूस्खलन ने व्यापक तबाही मचाई। अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 150 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जाते हैं। वहां रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य ने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा और गंभीर आपदा घोषित करने का अनुरोध किया है।

प्रभावित लोगों को मिलेगी वित्तीय सहायता

मुख्यमंत्री कार्यालय की एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, केरल राज्य सरकार ने वायनाड जिले के मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में भूस्खलन से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता का आश्वासन दिया है, जिससे उन्हें दूसरे स्थान पर भेजने में मदद मिलेगी। मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में प्रभावित सभी लोगों को ये सहायता मिलेगी। अपनी आजीविका खो चुके परिवारों के एक वयस्क सदस्य को 300 रुपये का दैनिक भत्ता मिलेगा। ये लाभ प्रति परिवार अधिकतम दो व्यक्तियों को मिलेगा। बिस्तर पर पड़े या लंबे समय से अस्पताल में भर्ती मरीजों वाले परिवारों के लिए, भत्ता तीन व्यक्तियों तक बढ़ाया जाएगा। ये सहायता 30 दिनों की अवधि के लिए दी जाएगी। राहत शिविरों में रह रहे हरेक परिवार को तत्काल 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें: लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: बंगाल में 'निर्भया पार्ट 2 हुआ...' FAIMA ने उठाई CBI जांच की मांग


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 13:32 IST