अपडेटेड 14 June 2025 at 13:02 IST

किसानों के लिए GOOD NEWS: खातों में जल्‍द आने वाली है PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त, एक क्‍लिक में यहां जानें सबकुछ

किसानों के लिए अच्‍छी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 20वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

Follow :  
×

Share


किसानों के लिए GOOD NEW: खातों में जल्‍द आने वाली है PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त, एक क्‍लिक में यहां जानें सबकुछ | Image: Pixabay

किसानों के लिए अच्‍छी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 20वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो 2,000 रुपए तीन समान किस्‍तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

फरवरी 2025 में केंद्र सरकार ने योजना की 19वीं किस्त जारी की थी, और अब 20वीं किस्त जून 2025 के अंत तक किसी भी समय किसानों के खातों में भेजी जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी बाकी है। आपको बता दें कि PM-KISAN योजना भारत सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को सीधी नकद सहायता प्रदान कर खेती-किसानी में मदद करना है। इसके तहत हर पात्र किसान को सालाना 6,000 रुपए दिए जाते हैं, जो चार-चार महीने के अंतराल पर 2,000 रुपए की किस्तों में उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं।

20वीं किस्त कब आएगी?

अब तक जो पैटर्न रहा है, उसके अनुसार 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई थी। ऐसे में 20वीं किस्त जून 2025 में किसी भी समय जारी की जा सकती है। इसलिए, जिन किसानों ने समय पर अपना eKYC पूरा कर लिया है और जिनका नाम लाभार्थी सूची में है, उन्हें अगली किस्त जल्द ही मिल सकती है।

ऐसे चेक करें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं

  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर ‘Beneficiary List’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें
  • ‘Get Report’ पर क्लिक करें
  • अब खुली लिस्ट में अपना नाम सर्च करें

ऐसे करें eKYC पूरी

1- OTP के जरिए eKYC
 

  • वेबसाइट पर जाएं: https://pmkisan.gov.i 
  • ‘eKYC’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें और सबमिट करें

2- CSC सेंटर पर बायोमेट्रिक के जरिए
 

  • नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) जाएं
  • वहां अपने फिंगरप्रिंट से पहचान सत्यापित कराएं
  • ऑन-स्पॉट eKYC प्रक्रिया पूरी करें

अगर नाम नहीं है या कोई दिक्कत है?

अगर आपकी किस्त रुकी हुई है या नाम लिस्ट में नहीं आ रहा, तो अपने राज्य कृषि विभाग से संपर्क करें या PM-KISAN हेल्पलाइन नंबर 155261 / 1800115526 पर कॉल करें। इसके अलावा जो किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनका eKYC अपडेटेड हो। बैंक डिटेल्स सही हो। नाम लाभार्थी लिस्ट में हो।

इसे भी पढ़ें- 16 जून से इस राज्‍य में नहीं चलेंगी Ola, Uber और Rapido की बाइक टैक्‍सी!

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 June 2025 at 12:49 IST