अपडेटेड 2 August 2025 at 10:37 IST
PM Kisan 20th Installment : आज किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम?
PM Modi आज वाराणसी से 'प्रधानमंत्री किसान निधि योजना' की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इसका करीब 9.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
PM Kisan 20th Installment : भारत सरकार किसानों के लाभ के लिए 'प्रधानमंत्री किसान निधि योजना' चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त जारी करेंगे। सरकार की ओर से इस योजना के तहत अबतक 19 किस्तें जारी की जा चुकी है। 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को लगभग 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसके तहत सीधे किसानों के खाते में 3 समान किस्तों में हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। भारत सरकार ने इसकी शुरुआत 1 दिसंबर, 2018 को की थी और इसे आधिकारिक रूप से 1 फरवरी, 2019 को लॉन्च किया गया। इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है।
PM किसान लाभार्थी सूची में कैसे चेक करें नाम?
यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजनाओं में से एक है। इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही मिलता है। किसान अपनी स्थिति और लाभार्थी सूची को pmkisan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। पीएम किसान लाभार्थी में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं-
- वेबसाइट पर जाएं, "Farmers Corner" में "Beneficiary Status" या "Beneficiary List" चुनें।
- आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- यदि रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, तो "Know Your Registration Number" विकल्प का उपयोग करें।
- ‘Payment Success’ टैब के नीचे पीले रंग के ‘Dashboard’ टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद Village Dashboard सेक्शन में सारी डिटेल्स भरें
- इसमें आपको राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट और पंचायत सेलेक्ट करें
- अब आप ‘Get Report’ पर क्लिक करें
- आपके सामने एक लिस्ट आएगी, अब इस लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करें।
ये सब स्टेप फॉलो करने के बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी स्थिति को देख सकते हैं। योजना से जुड़ी किसी भी मदद के लिए आप किसान कॉल सेंटर: 155261, 1800115526 (टोल-फ्री), या 011-24300606 पर फोन कर सकते हैं और ईमेल: pmkisan-ict@gov.in है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 07:15 IST