अपडेटेड 28 January 2026 at 16:12 IST

Ajit Pawar Death: अजित पवार के निधन के बाद सामने आई आखिरी कैबिनेट बैठक की तस्वीरें, CM फडणवीस भी हुए थे शामिल

Ajit Pawar Death news: महाराष्ट्र के ड‍िप्टी सीएम अज‍ित पवार का बुधवार (28 जनवरी) प्लेन कैश में न‍िधन हो गया है। हादसे से एक द‍िन पहले उपमुख्यमंत्री कैबिनेट मीट‍िंग में शाम‍िल हुए थे, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Follow :  
×

Share


अजित पवार | Image: X

Ajit Pawar death news: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश हादसे में हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार (28 जनवरी) को जब प्रचार के लिए अजित पवार बारामती जा रहे थे। इसी दौरान लैंडिंग के वक्त उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया।  इस बीच अब हादसे का शिकार होने से पहले उनकी आखिरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कल कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे अजित पवार

दरअसल, मंगलवार (27 जनवरी) को हुई कैबिनेट बैठक में अजित पवार भी शामिल हुए थे, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी। इस बैठक में कई कामों को मंजूरी दी गई। तस्वीरों में अजित पवार को सीएम फडणवीस के बगल में बैठा देखा जा सकता है। अजित पवार के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दुख जताते नजर आ रहे हैं।

पूरी तरह से जल गया था विमान

बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए बारामती जा रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि विमान पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीमों को चारों ओर लपटें और धुआं दिखाई दिया।

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सका है कि क्रैश के बाद शव बुरी तरह झुलस चुके थे और उनकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया। बताया गया है कि शव की पहचान व्यक्तिगत सामानों के आधार पर करनी पड़ी।

कल होगा अंतिम संस्कार

अजित पवार के पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड ले जाया जा रहा है, ताकि लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह उनके पैतृक गांव काटेवाड़ी में किया जाएगा। महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

वहीं, हादसे की जांच में एयरक्राफ्ट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIM) जुट गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो क्रैश लैंडिंग की जांच करने और छानबीन शुरू करने के लिए एक टीम दिल्ली की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के ऑफिस पहुंची, जबकि दूसरी टीम बारामती के लिए रवाना हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: 'पहले विमान नीचे आया, फिर देखते-देखते क्रैश हो गया और आग लगी गई, 4-5 धमाके हुए',चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ हादसा; VIDEO

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 16:12 IST