अपडेटेड 1 January 2025 at 18:33 IST
Petrol-Diesel: दिसंबर में छुट्टियों के कारण यात्राएं बढ़ने से पेट्रोल, डीजल की बिक्री में उछाल
क्रिसमस और नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के सफर पर निकलने से दिसंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में खासी तेजी दर्ज की गई।
क्रिसमस और नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के सफर पर निकलने से दिसंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में खासी तेजी दर्ज की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के बुधवार को जारी प्रारंभिक बिक्री आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर, 2024 में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 29.9 लाख टन हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में 27.2 लाख टन पेट्रोल बेचा गया था।
वहीं तीनों पेट्रोलियम कंपनियों की डीजल बिक्री पिछले महीने 4.9 प्रतिशत बढ़कर 70.7 लाख टन हो गई। इसके पहले नवंबर में भी डीजल बिक्री कई महीनों की सुस्ती के बाद बढ़ी थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब पेट्रोल और डीजल दोनों की बिक्री बढ़ी है। नवंबर के महीने में पेट्रोल की मांग में 8.3 प्रतिशत और डीजल की मांग में 5.9 प्रतिशत की तेजी आई थी।
दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में क्रिसमस…
दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां होने से सड़क यात्राओं के साथ हवाई और रेल यात्राएं बढ़ने से ईंधन बिक्री को बढ़ावा दिया। इसके अलावा खरीफ फसल की बुवाई के कारण कृषि क्षेत्र में ईंधन की मांग भी बढ़ी। हालांकि, दिसंबर, 2024 में मासिक आधार पर पेट्रोल की बिक्री नवंबर के 31 लाख टन की तुलना में 3.6 प्रतिशत कम रही। इसी तरह, डीजल की मांग नवंबर के 72 लाख टन से 1.7 प्रतिशत कम रही।
डीजल भारत का सबसे अधिक खपत वाला ईंधन है। कुल ईंधन खपत में डीजल की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है। देश में डीजल की कुल बिक्री में परिवहन क्षेत्र की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। दिसंबर में विमान ईंधन (एटीएफ) की बिक्री सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत बढ़कर 6,96,400 टन हो गई। नवंबर में 6,61,700 टन एटीएफ की बिक्री हुई थी।
पिछले महीने रसोई गैस एलपीजी की बिक्री सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़कर 28.7 लाख टन हो गई। नवंबर में एलपीजी की खपत 27.6 लाख टन रही थी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 1 January 2025 at 18:33 IST