अपडेटेड 17 August 2024 at 22:47 IST

Kolkata Horror: 'सोशल मीडिया से हटें पीड़िता का नाम-तस्वीर', सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

पीड़िता के पिता ने भी अपील की है कि वह उनकी बेटी के ‘क्षत-विक्षत शरीर’ की तस्वीरें न शेयर करें।

Follow :  
×

Share


Supreme Court | Image: ANI

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के लेडी ट्रेन डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। इसमें सोशल मीडिया से पीड़ित डॉक्टर की फोटो, नाम और पहचान को हटाने की मांग की गई है।

याचिका में कहा गया है कि मृत डॉक्टर की फोटो और उसके परिवार की पहचान उजागर करने से परिवार की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। याचिका में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को पक्षकार बनाया गया है। 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

पिता का भी छलका था दर्द

इससे पहले सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने को लेकर पीड़िता के पिता का दर्द छलका था। उन्होंने लोगों से अपील की थीं कि वह उनकी ‘बेटी का नाम’ लेने से बचें। इसले अलावा उनकी बेटी की तस्वीरें भी पोस्ट न करने की भी गुजारिश लोगों से की है।

लोगों से की ये अपील

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी का मुद्दा भी सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कैंपेन चलाए जा रहे हैं। इस दौरान कई लोग पीड़ित डॉक्टर का नाम और तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। पीड़िता के पिता ने ऐसा न करने की लोगों से अपील की हैं। उन्होंने कहा कि वह उनकी बेटी के ‘क्षत-विक्षत शरीर’ की तस्वीरें न शेयर करें।

पिता ने गुजारिश की कि लोग उनकी बेटी की पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें। तस्वीरों को देखकर माता-पिता का दर्द झलकने लगता है। इसके साथ ही वह आगे यह भी बोले कि उन्होंने अपनी एक बेटी खोई है, लेकिन लाखों बेटियां हमें मिल गईं हैं।

सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने की मांग

गौरतलब है कि कोलकाता में हुई इस घटना के बाद सुरक्षा के मुद्दे को लेकर डॉक्टरों का देशभर में प्रदर्शन जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। इसमें कोलकाता की घटना को लेकर CJI डीवाई चंद्रचूड़ से स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया गया। 

यह भी पढ़ें: अनहोनी के बाद जागी पश्चिम बंगाल सरकार, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए नए नियम 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 22:47 IST