अपडेटेड 12 June 2024 at 23:44 IST

पेमा खांडू तीसरी बार बनेंगे अरुणाचल के CM, चुने गए विधायक दल के नेता

Arunachal Pradesh News: BJP सूत्रों ने कहा कि पेमा खांडू लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

Follow :  
×

Share


Pema Khandu is set for another term as chief minister of Arunchal Pradesh | Image: X

Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। BJP सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि पेमा खांडू लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

चुने गए विधायक दल का नेता

बुधवार को यहां एक बैठक में खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि शंकर प्रसाद और तरूण चुग शामिल हुए थे। सूत्रों ने बताया कि खांडू आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

बीजेपी नेता चरुण चुग का बयान

एक नए अपडेट में बीजेपी नेता तरुण चुग ने कहा- 'पेमा खांडू के नाम पर सहमति बन गई है। बीजेपी अरुणाचल प्रदेश के विधानमंडल दल की बैठक हुई, जिसमें सभी 46 विधायक आए हैं और ऑब्जर्वर रविशंकर प्रसाद और मैं (तरुण चुग) था। सर्वसहमति से सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा था। सर्वसहमति से पेमा खांडू जी बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए। अभी हम राज्यपाल जी के पास बहुतम का पत्र लेकर पार्टी का शिष्ठमंडल मिला। राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए निमंत्रित किया, कल मंत्रिमंडल की शपथ होगी।'

पेमा खांडू का बयान

पेमा खांडू ने कहा कि बीजेपी ने नया रिकॉर्ड (अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव) बनाया है। मीडिया के साथियों को कल शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित करता हूं।

ओडिशा के सीएम ने लिया शपथ

ओडिशा में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया है। मोहन माझी ने CM पद की शपथ ले ली है। आपको बता दें कि उनके साथ केवी सिंह और प्रभाति परिदा डिप्टी सीएम के रूप में पदभार संभाला है। आपको बता दें कि ओडिशा में पहली बार भाजपा सरकार में पूर्ण बहुमत के साथ आई है। ओडिशा में BJP की सरकार बनाने के बीच रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला।

रेल मंत्री ने ट्वीट करके कहा, "कुछ सोचने लायक बात है। पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर, जो बड़े पैमाने पर आदिवासी बहुल हैं, कांग्रेस ने 21वीं सदी में किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री नियुक्त नहीं किया है। भाजपा ने बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, विष्णुदेव साय और मोहन माझी सहित 4 आदिवासी मुख्यमंत्री दिए हैं। इसके अलावा असम में बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को सीएम बनाया, जबकि कांग्रेस ने किसी आदिवासी को सीएम नहीं बनाया।

ये भी पढ़ेंः 'चाचा जी कब आशीर्वाद देने आएंगे...', रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर कसा तंज; जानिए क्या-क्या कहा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 June 2024 at 18:35 IST