अपडेटेड 8 October 2025 at 09:27 IST
JYOTI SINGH क्यों रोने लगीं, उस दिन फ्लैट पर क्या हुआ था? PAWAN SINGH की साली ने खोल दिया राज; बता दी पुलिस वाली बात
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। ज्योति सिंह रोज हैरान कर देने वाले दावे कर रही हैं तो पवन सिंह उसे उनकी राजनीतिक इच्छा बातकर अनदेखा-अनसुना कर दे रहे हैं।
Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। ज्योति सिंह रोज हैरान कर देने वाले दावे कर रही हैं तो पवन सिंह उसे उनकी राजनीतिक इच्छा बातकर अनदेखा-अनसुना कर दे रहे हैं। बीते अक्टूबर को ज्योति, पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ वाले फ्लैट पर पहुंची थीं। लेकिन वो उनसे नहीं मिले। इतना ही नहीं पवन सिंह ने हंगामे की आशंका मानते हुए पहले ही पुलिस को फ्लैट पर बुला लिया।
ज्योति सिंह ने रोते हुए उस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेकिन अब पवन सिंह की साली जूही सिंह सामने आईं हैं और उन्होंने खुलासा किया है कि उस दिन फ्लैट पर क्या हुआ था। जूही सिंह ने जीजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पवन सिंह का परिवार ही पूरे मामले का जड़ है। उनका परिवार ही ज्योति सिंह और पवन सिंह को साथ नहीं रहने देता।
फ्लैट पर पुलिस ने क्या कहा?
जूही सिंह ने बताया कि जब ज्योति पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची तब अचानक पुलिस आ गई। पुलिस ने कहा कि यहां बात नही होगी आप थाने चलिए। जूही ने कहा कि पुलिस कमरे तक पहुंच गई और बोली कि बाहर निकलिए यहां ताला लगेगा। वहां पुलिस किसने बुलाई? इस पर साफ तौर पर कोई जवाब नहीं मिला है।
जूही ने कहा कि शुरुआत में पवन सिंह वहां मौजूद थे। हंसी-मजाक तक हुआ। लेकिन मीटिंग का हवाला देकर वो बाहर चले गए। जिसके बाद उनके भाई ने साफ कहा कि बात करो, लेकिन रहना नहीं है। जिस पर ये पूरा विवाद शुरू हुआ। वहीं ज्योति सिंह का कहना है कि पवन सिंह ने सीधे तौर पर कभी नहीं कहा कि उन्हें उनके साथ नहीं रहना है। हर बार उनके भाई ही साथ में रहने का विरोध करते हैं।
पवन सिंह की साली ने कहा कि जब तक वो सामने से बात नहीं करते, तब वो लोग फ्लैट में ही रुकेंगे। जूही ने ये भी कहा कि अगर उन्हें ज्योति को साथ में नहीं रखना है, तो बताया जाए। बताया जाए कि किस गलती की वजह से पवन सिंह पत्नी को साथ में नहीं रखना चाहते।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 09:27 IST