अपडेटेड 7 October 2025 at 08:44 IST

हैलो बेबी, तुमसे तीसरी शादी करुंगी...गैरमर्द संग फोन पर पत्नी की इस बात से खौला पति का खून, हत्या के बाद कर ली खुदकुशी

यूपी के कानपुर में इश्‍क और बेवफाई का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या की फिर खुदकुशी कर ली।

Follow : Google News Icon  
kanpur news wife illicit relation planning to third marriage husband killed and suicide self
हैलो बेबी, तुमसे तीसरी शादी करुंगी...गैरमर्द संग फोन पर पत्नी की इस बात से खौला पति का खून, हत्या के बाद कर ली खुदकुशी | Image: Pixabay
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Kanpur Crime: यूपी के कानपुर में इश्‍क और बेवफाई का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या की फिर खुदकुशी कर ली। वजह थी पत्नी का दूसे युवक से संबंध और तीसरी शादी की तैयारी। मामला कानपुर के बंबुरिहा गांव का है। यहां रहने वाले बाबूराम गौतम को पत्‍नी शांति पर शक था। वो फोन पर किसी दूसरे युवक से घंटां बातें किया करती थी।

बाबूराम ने कई बार टोका लेकिन शांति ने उसे इग्नोर कर दिया। देर रात भी दोनों के बीच झगड़ा बढ़ा। और सुबह जब बच्चे सोकर उठे तो शांति का शव कमरे में फर्श पर पड़ा था जबकि बाबूराम छत की बल्ली से दुपट्टे के सहारे लटका पाया गया। दोनों का शव देख घर में चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

'हैलो बेबी, अब मैं तुमसे तीसरी शादी करुंगी'

बाबूराम की शादी साल 2009 में शाहपुर के ननकी से हुई थी। वैवाहिक जीवन कलह की वजह से 9 साल पहले ननक उसे छोड़कर चली गई। ननकी से बाबूराम की दो बेटियां हैं। फिर साल 2018 में बाबूराम ने महाराजपुर की रहने वाली शांति से शादी की। शांति से उसके बच्चे हैं। कुछ साल तक सब ठीक चलता रहा लेकिन फिर शांति की जिंदगी में कोइ दूसरा युवक आ गया।
 
परिवारवालों के मुताबिक, पिछले दो महीने से शांति फोन पर किसी अजनबी लड़के से लंबी बातें करने लगी थी। एक दिन जब वो फोन पर बात कर रही थी तब बाबूराम ने सुन लिया। वो फोन पर युवक से कह रही थी 'बेबी अब मैं तुमसे तीसरी शादी करुंगी।' ये बात सुनकर बाबूराम का खून खौल उठा। मृतक की बेटी लली ने पुलिस को बताया, रविवार की शाम मम्मी-पापा में बहुत झगड़ा हुआ था। 

पापा ने मम्मी से कहा कि अब वह उस लड़के से बात न करे। मम्मी ने पलटकर कहा अब तो मैं उसी से शादी करूंगी। उसके बाद पापा चुप हो गए। हम सब खाना खाकर सो गए। सुबह देखा तो मम्मी जमीन पर पड़ी थीं और पापा फांसी पर झूल रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम क लिए भेज दिया है। जांच के दौरान शांति के गले पर दुपट्टे के निशान मिले। इससे पुलिस को यकीन हो गया कि पहले पत्नी की हत्या की गई और बाद में पति ने उसी दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी की। मृतका का मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- स्वामी चैतन्यानंद सिर्फ लड़कियों की फोटो पर करता था कमेंट, 'दुबई' वाले पोस्‍ट को किया लाइक, एयरहोस्‍टेस की तस्‍वीर पर लिखा I Love...

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 08:44 IST