अपडेटेड 14 April 2025 at 13:26 IST

सिंगापुर में लगी आग में बाल-बाल बचा पवन कल्याण का बेटा, तो रशियन पत्नी ने तिरुपति में मुंडवाया सिर; सलामती की मांगी थीं मन्नत

पवन कल्याण का छोटा बेटा मार्क शंकर सिंगापुर में एक समर कैंप में गया था। यहां स्कूल में 8 अप्रैल को भीषण आग लग गई, जिसमें मार्क भी फंस गया।

Follow :  
×

Share


Pawan Kalyan wife shaved her head | Image: X

Pawan Kalyan wife shaves her head: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का परिवार बीते दिनों बेहद ही मुश्किल हालातों से गुजरा। उनका 8 साल का बेटा सिंगापुर के एक स्कूल में आगजनी की घटना में बाल-बाल बचा। इसके बाद अब पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना कोनिडेला ने तिरुमाला मंदिर में अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने बेटे के ठीक होने की मन्नत मांगी थी, जिसके पूरा होने पर बाल मुंडवाए।

पवन कल्याण का छोटा बेटा मार्क शंकर सिंगापुर में एक समर कैंप में गया था। यहां स्कूल में 8 अप्रैल को भीषण आग लग गई, जिसमें मार्क भी फंस गया। दर्दनाक हादसे में मार्क के हाथ-पैर जल गए थे। गनीमत ये थी कि हादसे में वह बाल-बाल बच गया। हाल ही में पवन कल्याण अपने बेटे को सिंगापुर से वापस लेकर लौटे हैं।

पत्नी अन्ना ने मुंडवाया सिर

पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने बेटे की सलामती की दुआ मांगी थीं। अब मार्क ठीक होकर वापस आने पर उन्होंने तिरुपति मंदिर में अपने बाल मुंडवाकर मन्नत पूरी की। जन सेना पार्टी ने अन्ना कोनिडेला के सिर मुंडवाते हुए कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं। साथ ही बताया गया कि उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना ने मंदिर की परंपरा को ध्यान में रखते हुए 'पद्मावती कल्याण कट्टा' में अपने बाल अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने धार्मिक अनुष्ठानों में भी भाग लिया।

सिंगापुर से बेटे को लेकर लौटे पवन कल्याण

इससे पहले पवन कल्याण के परिवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान पवन कल्याण सिंगापुर से लेकर लौटे थे। वह अपने बेटे को गोद में लिए नजर आए। सिंगापुर के स्कूल में लगी आग की घटना के दौरान मार्क के हाथ और पैर जलने के साथ धुएं की वजह से सांस लेने में भी परेशानी हो गई थी। हालांकि एक्टर ने बताया कि अब वो पहले से ठीक है।

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं अन्ना

बात अन्ना कोनिडेला की करें तो वो एक रूसी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वो साउथ की भी कुछ फिल्मों में भी नजर आईं हैं। पवन कल्याण की अन्ना तीसरी पत्नी हैं। पवन की पहली शादी साल 1997 में नंदिनी से हुई थी। 4 साल बाद ही दोनों साल 2001 में अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने साल  2009 रेणु देसाई से दूसरी शादी से उनके दो बच्चे हुए। दोनों साल 2012 में अलग हो गए। साल 2013 में पवन कल्याण ने अन्ना से शादी की थी। ये अन्ना की भी दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी से एक बेटी अंजना पावनोवा है। वहीं, पवन से भी एक बेटा मार्क शंकर पवनोविच है।

यह भी पढ़ें: 'घर में घुसकर मारेंगे', सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस स्टेशन में अफरा-तफरी; FIR दर्ज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 13:26 IST