अपडेटेड 7 December 2024 at 09:13 IST
Patna Khan Sir: खान सर पटना के थाने से रिहा, छात्रों के समर्थन पर पुलिस ने लिया था हिरासत में
Bihar News: टीचर और यूट्यूबर फैजल खान उर्फ खान सर को पुलिस ने रिहा कर दिया है। शुक्रवार को उन्हें पटना पुलिस ने हिरासत में लिया था।
Patna Khan Sir released: टीचर और यूट्यूबर फैजल खान उर्फ खान सर को पुलिस ने रिहा कर दिया है। शुक्रवार को उन्हें पटना पुलिस ने हिरासत में लिया था। उनको बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा पैटर्न के मुद्दे पर छात्रों का समर्थन किए जाने के बाद कस्टडी में लिया गया था। हालांकि कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात को पुलिस ने खान सरकार को रिहा कर दिया।
पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के उम्मीदवारों परीक्षा पैटर्न में अपेक्षित बदलावों को लेकर आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र मांग कर रहे हैं कि सामान्यीकरण प्रक्रिया से बचने के लिए 'एक शिफ्ट और एक पेपर' में परीक्षा आयोजित की जाए। शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने पटना में अपना प्रदर्शन तेज किया तो उनके ऊपर बिहार पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थीं। हालांकि छात्रों के इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए खान सर भी गए थे।
खान सर ने छात्रों का समर्थन किया
खान सर ने चल रहे विरोध प्रदर्शन पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और वो उन लोगों के साथ खड़े होंगे जो उनकी मांगों को सुनेंगे। खान सर ने पहले संवाददाताओं से कहा, 'सिर्फ एक हफ्ता बचा है। ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें चाणक्य की धरती पर अपनी मांग के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है और वो भी परीक्षाओं से ठीक एक हफ्ते पहले। हम चाहते हैं कि अध्यक्ष (बीपीएससी) ये कहें कि सामान्यीकरण नहीं होगा, परीक्षाएं एक पाली में होंगी और सभी छात्रों को एक पेपर दिया जाएगा। हमें किसी से कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। प्रक्रिया अच्छी हो सकती है, लेकिन इसे लागू करने वाला व्यक्ति भी अच्छा होना चाहिए। क्या वो हमें इसका आश्वासन दे सकते हैं? जब तक सामान्यीकरण को हटाने का आश्वासन नहीं मिल जाता, हम यहां से नहीं हटेंगे।'
खान सर ने पुलिसवालों से भी किया था अनुरोध
उन्होंने कहा, 'हम पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वो समझें कि आपके बच्चे भी यहीं पढ़ रहे हैं। हम उन्हें पढ़ाते भी हैं। हम संविधान में विश्वास करते हैं। इसलिए हम सड़कों पर विरोध नहीं कर रहे हैं। हम संवैधानिक तरीके से विरोध करने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे हैं। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि सामान्यीकरण (प्रक्रिया) रद्द हो। हमें बीपीएससी से कोई उम्मीद नहीं है। हमें सरकार से उम्मीद है। हमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हम उन लोगों के साथ खड़े होंगे जो हमारी मांगों को सुनेंगे।'
मजिस्ट्रेट ने की खान सर की रिहाई की पुष्टि
इसी समय पुलिस ने खान सर को अपनी हिरासत में ले लिया था। फिलहाल उन्हें रिहा कर दिया गया है। विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट एमएस खान बताते हैं कि खान सर को हिरासत में लिया गया था और अब वो जा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वो कहां जा रहे हैं या उन्हें कहां ले जाया जा रहा है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 7 December 2024 at 09:13 IST