अपडेटेड 6 December 2024 at 14:25 IST

Patna Lathicharge: BPSC परीक्षा पर बिहार में बवाल, नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। BPSC अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन के विरोध में सड़कों पर उतरे थे।

Follow : Google News Icon  
Patna Lathicharge
Patna Lathicharge | Image: PTI

बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर एक बार फिर बवाल देखने को मिला। शुक्रवार को BPSC दफ्तर का घेराव करने जा रहे सिविल सेवा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थी 70वीं BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में गोलबंद हुए थे। अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा 'वन डे वन शिफ्ट' में हो। बेली रोड पर जमकर बवाल देखने को मिला। पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटती नजर आई। जिसमें कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए।  

पटना में बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। नॉर्मलाइजेशन के विरोध में BPSC अभ्यर्थी चेयरमेन से मिलने बीपीएससी ऑफिस जा रहे थे। मगर पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोकने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर भी अभ्यर्थी नहीं रूके और बड़ी संख्या में लगातार आगे की तरफ बढ़ रहे थे। पुलिस जब उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी तो अभ्यर्थी और आक्रोशित हो गए। पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्कामुक्की हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

 BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज 

70वें बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों ने एक शिफ्ट एक टर्म में परीक्षा के सामान्यीकरण के संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।  भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 14:18 IST