अपडेटेड 26 May 2025 at 10:22 IST
नहीं यूज करने चाहिए इस तरह के ATM पिन? अगर आपने भी कर दी है गलती तो तुरंत कर लें सुधार
Security Tips: कई लोग अपना जन्मवर्ष, गाड़ी का नंबर, डबल या रिपीटिंग डिजिट वाला पिन रख लेते हैं, जो हैकिंग के लिहाज से बेहद खतरनाक होता है। इन पिन्स की एक लंबी लिस्ट है, जो कि सबसे कमजोर मानी गई है।
Password security tips: आज के डिजिटल दौर में सुरक्षा सिर्फ लॉक और चाभी की बात नहीं रह गई है। अब आपके मोबाइल, बैंक अकाउंट, ई-वॉलेट्स और ATM कार्ड्स की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी हो गई है। कई बार लोग पासवर्ड तो सोच-समझकर रखते हैं, लेकिन ATM पिन चुनते समय लापरवाही कर बैठते हैं। ध्यान होना चाहिए कि पासवर्ड की तरह पिन भी एक डिजिटल चाभी है, जो आपकी सुरक्षा की पहली दीवार होती है। आप पासवर्ड में तो स्पेशल कैरेक्टर्स और कैपिटल लेटर्स से कॉम्बिनेशन बना सकते हैं, लेकिन ATM पिन सिर्फ 4 डिजिट का होता है, इसलिए सही चयन बहुत जरूरी है।
दरअसल, ATM या फोन का चार अंकों वाला पिन ऐसा डिजिटल लॉक होता है, जो आपके पैसों और निजी जानकारी की सुरक्षा करता है। लेकिन कई यूजर्स इसे बहुत आसान बना देते हैं ताकि याद रहे और यही गलती हैकर्स के लिए सबसे आसान दरवाजा बन जाती है।
सबसे कमजोर ATM पिन कोड्स
Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीचे दिए गए पिन कोड्स दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं और इन्हें हैक करना बेहद आसान होता है। अगर आपने इनमें से कोई पिन चुना है, तो उसे तुरंत बदलें:
- 1234
- 1111
- 0000
- 1342
- 1212
- 2222
- 4444
- 1122
- 1986
- 2020
50 पिन जिन्हें कभी भी इस्तेमाल न करें
कई लोग अपना जन्मवर्ष, गाड़ी का नंबर, डबल या रिपीटिंग डिजिट वाला पिन रख लेते हैं, जो हैकिंग के लिहाज से बेहद खतरनाक होता है। इन पिन्स की एक लंबी लिस्ट है, जो कि सबसे कमजोर मानी गई है। इन पिन्स में 0000, 1010, 1111, 1122, 1212, 1234, 1313, 1342, 1973–1998, 2000, 2002, 2020, 2222, 2468, 2580, 3333, 4321, 4444, 5555, 6666, 6969, 7777, 8888, 9999 नंबर शामिल हैं।
इतना भी याद रखें कि जन्मतिथि, गाड़ी का नंबर, सीक्वेंस और एक जैसे अंक अपने पिन में न रखें। क्योंकि ATM पिन का सही चुनाव आपकी साइबर सुरक्षा का आधार है। छोटी सी लापरवाही से आपकी मेहनत की कमाई खतरे में पड़ सकती है। हमेशा याद रखें- आसान पिन सिर्फ आपको नहीं, हैकर्स को भी आसानी देता है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 10:22 IST