अपडेटेड 1 December 2025 at 07:53 IST

Parliament: आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, आर-पार के मूड में विपक्ष, SIR समेत इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

Parliament Winter Session 2025: संसद का आज से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। इसमें जहां सरकार की तैयारी कई बिल पेश करने और पास कराने की है। तो वहीं SIR, दिल्ली ब्लास्ट से लेकर प्रदूषण समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। संसद सत्र में जोरदार हंगामा देखने मिल सकता है।

Follow :  
×

Share


Parliament winter session 2025 | Image: Republic

Parliament Winter Session 2025: आज, 1 दिसंबर से संसद सत्र का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। जहां सत्र के दौरान सरकार 13 बिल लाने की तैयारी में है, तो वहीं विपक्ष कई मुद्दों को उठाकर इसे हंगामेदार बना सकती है। विपक्ष SIR, दिल्ली बम धमाके और प्रदूषण जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने वाला है।

सत्र से एक दिन पहले रविवार, 30 नवंबर को सर्वदलीय बैठक भी हुई थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 36 राजनीतिक दलों के 50 नेताओं ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई प्रमुख नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए।

सत्र में पेश होंगे कई बिल

19 दिन तक चलने वाले इस सत्र में 15 बैठकें होंगी। इस दौरान परमाणु ऊर्जा क्षेत्र समेत कुल 10 नए बिल पेश किए जा सकते हैं। शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 और सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक, 2025 पेश करेंगी। दोनों नए विधेयकों का संबंध उन वस्तुओं पर नई टैक्स व्यवस्था से है, जिन पर अभी जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस लगता है। जैसे कि सिगरेट, तंबाकू और पान मसाला इत्यादि।

SIR के मुद्दे पर जोरदार हंगामे के आसार, विपक्ष तैयार

इस संसद सत्र में विपक्ष की ओर से SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई जा रही है। विपक्ष चाहता है कि चुनावी सुधारों पर बहस के लिए समय तय हो। इस मांग को लेकर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने साफ शब्दों में कहा कि अगर SIR पर चर्चा नहीं हुई तो वो सदन को नहीं चलने देंगे। वहीं, CPI (M) नेता जॉन ब्रिटास ने भी कहा कि सभी विपक्षी दल एकमत हैं कि SIR, राष्ट्रीय सुरक्षा, ग्रामीण संकट और राज्यपालों की भूमिका पर चर्चा की है।

हम विपक्ष की बातें सुनने को तैयार- रिजिजू

वहीं, सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि किसी ने नहीं कहा कि संसद नहीं चलेगी या चलने नहीं दिया जाएगा। कुछ नेताओं ने कहा है कि वो SIR पर सदन में हंगामा कर सकते हैं। मैं ये सकारात्मक रूप से कह रहा हूं कि विपक्ष की बातें सुनने के लिए हम तैयार हैं। संसद सबकी है, देश की है। संसद में हर मुद्दे पर चर्चा करने का एक तरीका होता है। नियम होते हैं, परंपराएं होती हैं। साथ ही उन्होंने विपक्ष से संसद को अच्छी तरह से चलाने में सहयोग करने की अपील की है।

 सर्वदलीय बैठक में विपक्षी पार्टियों ने SIR के अलावा 10 नवंबर को दिल्ली में हुए बम धमाके, वायु प्रदूषण, विदेश नीति, किसानों की स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, दिल्ली से मुंबई तक घटे दाम; चेक कर लें नए रेट...

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 07:49 IST