अपडेटेड 6 February 2025 at 17:05 IST

Parliament: लोकसभा में हंगामे पर अड़ा रहा विपक्ष, स्पीकर Om Birla को आया गुस्सा, फिर किया ऐसा...

स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से प्रश्नकाल चलने देने और 12 बजे के बाद विषय को उठाने का अनुरोध किया। बावजूद इसके लोकसभा में विपक्ष के सांसदों का हंगामा नहीं रुका।

Follow :  
×

Share


स्पीकर ओम बिरला लोकसभा में विपक्ष के सांसदों पर भड़के. | Image: Sansad tv

Parliament Session: संसद का बजट सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। विपक्ष के नारेबाजी और विरोध के बीच गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही बार स्थगित करनी पड़ी। एक समय स्थिति ये थी कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को विपक्ष के सांसदों के हंगामे पर भारी गुस्सा आ गया। इस दौरान स्पीकर ने विपक्ष को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा नहीं थमा और ऐसे में कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा।

संसद में विपक्ष के दल सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का मुद्दा उठा रही थी। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से प्रश्नकाल चलने देने और 12 बजे के बाद अपने विषय को उठाने का अनुरोध किया। बावजूद इसके लोकसभा में विपक्ष के सांसदों का हंगामा नहीं रुका। सरकार के खिलाफ सदन में विपक्ष के सांसदों की तरफ से नारे लगाए गए। समझाने पर भी नहीं मानने के बाद स्पीकर ओम बिरला गुस्से में नजर आए।

नियोजित तरीके से प्रश्न नहीं उठाने देना चाहते- विपक्ष पर भड़के स्पीकर

स्पीकर ने विपक्ष के हंगामे को लेकर कहा- 'आपकी चिंता सरकार के ध्यान में है। ये विदेश नीति का मामला है। दूसरे देश का विषय है और सरकार के संज्ञान में है। इसलिए अनुरोध है कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है। प्रश्नकाल के वक्त भारत के मतदाताओं की चिंताएं, उनकी समस्याओं और कठिनाओं का उठाने का प्रयास करते हैं। सरकार इस पर जवाब देती है। बहुत कठिनाई से प्रश्न लगते हैं।' विपक्ष के सांसदों पर भड़कते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप नियोजित तरीके से प्रश्न नहीं उठाने देना चाहते हैं। नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान पैदा करना, गतिरोध पैदा करना, ये संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है।'

विपक्ष के हंगामे के चलते बार-बार रुका सदन का काम

लोकसभा में बार-बार स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया, लेकिन नारेबाजी नहीं रुकी। आखिर में गुस्से में आकर स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल के समय ही लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। इसी तरह लगातार 3 बार विपक्ष के हंगामे के चलते सदन के काम में बाधा आती रही। दोपहर 3.37 बजे आखिर में स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

यह भी पढ़ें: 'जयराम रमेश को खुजली बहुत आती है', राज्यसभा में सिंधिया ने क्यों ऐसा कहा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 16:08 IST