अपडेटेड 6 February 2025 at 14:02 IST
'जयराम रमेश को खुजली बहुत आती है', राज्यसभा में कांग्रेस सांसद को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा क्यों कहा? चर्चा में आया जवाब
राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी बात रख रहे थे। उसी दौरान कांग्रेस के नेता जयराम रमेश सीट पर बैठे बैठे ही टिप्पणी करने लगे। इस पर मंत्री ने पलटवार किया।
- भारत
- 2 min read

Rajya Sabha: राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बीच नोंकझोंक देखने को मिली है। जयराम रमेश सदन में केंद्रीय मंत्री को बीच में टोक रहे थे, उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जबरदस्त पलटवार किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि जयराम रमेश को खुजली बहुत आती है।
असल में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में सेल फोन कंपनियों की तरफ से बढ़ाए गए टैरिफ का मुद्दा उठाया था और सरकार के जवाब मांगा था। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जवाब देने के लिए खड़े हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी बात रख ही रहे थे कि कांग्रेस के नेता जयराम रमेश राज्यसभा में अपनी सीट पर बैठे बैठे ही टिप्पणी करने लगे थे।
जयराम रमेश को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया
जयराम रमेश अपनी टिप्पणी में कह रहे थे कि सीधा जवाब दो। उसके बाद कुछ सांसद राज्यसभा में शोर करने लगे। सदन में चेयर पर बैठे उपसभापति हरिवंश ने जयराम रमेश को समझाने की कोशिश की और कहा कि आप सीट पर बैठकर ना बोलें। उपसभापति के कहने के बावजूद जयराम रमेश शांत नहीं हुए। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता को लगते हाथ ले लिया। राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना जवाब पूरा करने से पहले जयराम रमेश पर पलटवार करते हुए कहा- 'जयराम रमेश को खुजली बहुत आती है। मुझे विश्वास है कि मेरे दोस्त रणदीप सुरजेवाला अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं।'
2025 में एक मिनट की फोन कॉल के 3 पैसे- सिंधिया
उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रणदीप सुरजेवाला के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पहले 90 करोड़ ग्राहक थे। दूरसंचार क्षेत्र की मोबाइल सेवा में आज 116 करोड़ ग्राहक हैं। 2 JPVPS से ज्यादा की ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी में पहले सिर्फ 25 करोड़ ग्राहक थे, जो आज 92 करोड़ हो चुका है। जब नंबर बढ़ते हैं तो दामों पर निगरानी रखना जरूरी है। सिंधिया ने बताया कि 2014 में मोबाइल पर एक मिनट का कॉल 50 पैसे में लगता था, 2025 में एक मिनट का कॉल 3 पैसे लेता है। मतलब ये कि 94 प्रतिशत की गिरावट कॉस्ट स्ट्रक्चर में आई है। केंद्रीय मंत्री ने संसद में बताया कि पूरी दुनिया में भारत डेटा के आधार पर सबके किफायती देश है। सिंधिया ने ये भी जानकारी दी कि 10 फीसदी की बढ़ोतरी कोस्ट स्ट्रक्चर में हुई है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 February 2025 at 14:02 IST