अपडेटेड 9 December 2024 at 13:18 IST

अपने एजेंडे पर अलग-थलग पड़ी कांग्रेस! प्रदर्शन से TMC और SP सांसद रहे दूर...राहुल उतारते रहे वीडियो

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। हालांकि सपा-टीएमसी सांसद इससे दूर रहे।

Follow :  
×

Share


कांग्रेस के सांसदों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। | Image: Video Grab

Conrgess Protest: कांग्रेस अपने एजेंडे पर संसद के भीतर अलग-थलग पड़ती दिख रही है। सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होने के साथ सदन के बाहर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन इसमें समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया। ये घटनाक्रम विपक्ष के INDI अलायंस के भीतर मतभेद को भी उजागर करता है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। वो अपने हाथ में मोबाइल लेकर प्रदर्शन के समय वीडियो मनाते रहे और वहां मौजूद नेताओं से बातचीत करते रहे। हालांकि टीएमसी और समाजवादी पार्टी के सांसद इस विरोध प्रदर्शन से दूर रहे।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा, राहुल गांधी खुद अड़े रहे;कार्यवाही स्थगित

संसद में कांग्रेस के विरोध प्रदेश से समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस की दूरी ऐसे समय में दिखी है, जब INDI गठबंधन के भीतर नेतृत्व पर घमासान है। पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गठबंधन का नेतृत्व के लिए दावेदारी ठोकी थी। कांग्रेस के अलावा सपा-टीएमसी समेत 26 से अधिक दल INDI गठबंधन में शामिल हैं। INDI गठबंधन में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़े भाई की भूमिका में हैं। हालांकि महाराष्ट्र समेत पिछले कुछ चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद उसके नेतृत्व पर उंगली उठी हैं और इसी बीच ममता बनर्जी ने अपना दावा ठोका है।

दिलचस्प ये है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली एनसीपी-शरद गुट और शिवसेना-यूबीटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का साथ दे रहे हैं। शरद पवार सार्वजनिक तौर पर ममता बनर्जी की नेतृत्व क्षमता को स्वीकार रहे हैं तो शिवसेना के नेता भी ममता बनर्जी को समर्थन देते दिखाई दिए हैं। बहरहाल, संसद के भीतर कांग्रेस अपने एजेंडे पर अकेली दिख रही है, तो INDI के भीतर मचे घमासान को उजागर करता है।

यह भी पढ़ें: 'मार्च का ढोंग रचा जा रहा', किसानों के प्रोटेस्ट पर भड़के जीतन राम मांझी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 December 2024 at 13:18 IST