अपडेटेड 10 December 2024 at 14:09 IST

लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा, राहुल गांधी खुद अड़े रहे... स्पीकर के जाते ही सदन छोड़कर चल दिए

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू होने के कुछ सेकेंड बाद ही स्थगित हो गई। कार्यवाही के शुरू होने पर सदन के भीतर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया।

Follow : Google News Icon  
Lok Sabha adjourned due to uproar by Congress
कांग्रेस के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित | Image: Sansad TV

Lok Sabha : लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू होने के कुछ सेकेंड बाद ही स्थगित हो गई। कार्यवाही के शुरू होने पर सदन के भीतर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। खुद राहुल गांधी कांग्रेस के सांसदों के साथ खड़े रहे। स्पीकर ओम बिरला के बार-बार समझाने के बावजूद कांग्रेस के सांसदों ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया। उसके बाद जब स्पीकर सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बाद चेयर से उठे तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी तुरंत वहां से चले गए।

कांग्रेस के सांसद सोमवार को सदन के भीतर अपने एजेंडे को चर्चा की मांग कर रहे थे। वो अडानी के मामले को उठा रहे थे। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर जैसे ही अपनी कुर्सी पर आकर बैठे, कांग्रेस के सांसद हंगामा करने के लिए खड़े हो गए। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध दिया।

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस सांसदों को प्रश्नकाल की अहमियत समझाई और यहां तक कहा कि ये मुद्दे पर चर्चा का समय नहीं है, बल्कि प्रश्नकाल है, जो सबसे अहम है। हालांकि कांग्रेस के सांसद नहीं माने और हंगामा करते रहे। ओम बिरला ने कांग्रेस के सांसदों से कहा कि क्या आप सदन नहीं चलने देना चाहते हैं। प्रश्न काल सभी के लिए होता हैं। आप सदन को गरिमा से चलने दें। बावजूद इसके कांग्रेस के सांसद नहीं बैठे तो स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12  बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

सदन के बाहर कांग्रेस सांसदों ने प्रदर्शन किया

इसके बाद लोकसभा सदन के बाहर संसद परिषर के भीतर राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी अपने हाथ में मोबाइल लेकर प्रदर्शन के समय वीडियो मनाते रहे और वहां मौजूद नेताओं से बातचीत करते रहे। हालांकि कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का हरियाणा-राजस्थान दौरा, किसान आंदोलन मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 December 2024 at 11:25 IST