अपडेटेड 10 March 2025 at 13:30 IST

संसद ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

संसद के दोनों सदनों ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और भविष्य के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Follow :  
×

Share


ओम बिरला ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। | Image: Sansad TV

संसद के दोनों सदनों ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और भविष्य के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार विजय का उल्लेख किया और कहा कि इस उपलब्धि से पूरे देश में उत्साह और उल्लास का वातावरण है।

बिरला ने कहा, ‘‘यह उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रहे हैं।’’ सदस्यों ने मेजें थपथपाकर भारतीय टीम को बधाई दी। राज्यसभा में भी भारतीय टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई।

उपसभापति हरिवंश ने भारतीय टीम की विजय का उल्लेख किया जिसके बाद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारत ने रविवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब जीता।

ये भी पढ़ें- दो साल पहले रोहित को तड़पते देख छलका था बेटी का दर्द, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पापा को लगाया गले, भावुक लम्हा


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 13:30 IST